trivendr singh rawat

देहरादून: राजभवन पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, सौंपा इस्तीफा

747 0

 

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे मुख्यमंत्री आवास।
  • विधायकों के अलावा मंत्री भी पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री आवास।
  • मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और अन्य मंत्रियों के साथ करेंगे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस।
  • 3:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मुख्यमंत्री जा सकते हैं राज्यपाल के पास इस्तीफा देने।

देहरादून। उत्तराखंड में चल रही राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) भी आज (9 मार्च) दिल्ली से वापस लौट रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आज शाम को ही मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी, जिसमें कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। सीएम त्रिवेंद्र राज्यपाल से मिलने पहुंच चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के अचानक दिल्ली जाने के बाद सोमवार को कुछ मंत्री और विधायक भी दिल्ली पहुंच गए थे। हालांकि उन्हें वहां से वापस भेज दिया गया था। दिल्ली में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत गृह मंत्री अमित शाह को पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी। इसके बाद वो आज देहरादून लौटे हैं।

Related Post

कोविड-19 से जंग

कोविड-19 से जंग : CSIR-CIMAP ने एलडीए व लखनऊ पुलिस को सौंपा हर्बल प्रोडक्ट

Posted by - April 18, 2020 0
लखनऊ। कोविड-19 की महामारी की लड़ाई में सीएसआईआर-सीमैप लखनऊ भी अपना योगदान देने में पीछे नहीं है। संस्थान के निदेशक…