CM Dhami

उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए जरूरी है ट्रिपल इंजन सरकार : धामी

101 0

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बड़कोट, पुरोला और नौगांव के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समग्र विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने बड़कोट बाजार में आयोजित जनसभा में बड़कोट नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा के नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अतोल सिंह रावत, नगर पालिका पुरोला से पालिकाध्यक्ष उम्मीदवार प्यारे लाल हिमानी और नौगांव नगर पंचायत से पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार विजय कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आग्रह किया कि वे निकाय चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं और पार्टी के विकासात्मक एजेंडे को समर्थन दें।

धामी (CM Dhami) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार भी प्रदेश के समग्र और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में किए गए सुधारों और नए प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि इन प्रयासों के कारण राज्य की जनता को बेहतर जीवन स्तर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने विशेष रूप से डबल इंजन सरकार की सफलता की ओर इशारा करते हुए कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां हेली एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। यह सेवा पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा को सुलभ और सस्ता बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने प्रदेश के सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए सरकार की ओर से किए गए निरंतर प्रयासों का भी उल्लेख किया।

उन्होंने (CM Dhami) बताया कि राज्य में धर्मांतरण, दंगा रोकने और भूमि तथा थूक जिहाद पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड जल्द ही समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बनने जा रहा है, जो सभी नागरिकों को समान अधिकारों और कर्तव्यों के तहत जीवन जीने का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर झूठ, भ्रम और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने कभी भी उत्तराखंड के वास्तविक मुद्दों पर सही दिशा में काम नहीं किया। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भाजपा को समर्थन दें ताकि राज्य में विकास की गति को और तेज किया जा सके और प्रदेश को समृद्धि के नए शिखर तक पहुंचाया जा सके।

इस अवसर पर पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, सत्ये सिंह राणा, मीनाक्षी, चंडी बेलवाल, पूर्व विधायक मालचंद, केदार सिंह रावत, जयवीर सिंह जायडा, गजेंद्र सिंह रावत, यशोदा राणा, भरत सिंह रावत, कृष्णा राणा, विनोद राणा, मुकेश टम्टा, हरिमोहन चंद, सूरज सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह पयाल, कल्याण चौहान, रमेश समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Related Post

CM Nayab Singh

गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब की पावन भूमि से संतों ने जगत का किया मार्गदर्शन : नायब सैनी

Posted by - July 31, 2024 0
सिरसा। गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब, सिरसा की बड़ी ऐतिहासिक महत्ता है। इस भूमि पर श्री गुरु नानक देव जी के…
CM Vishnu Dev Sai

स्वच्छता को बनाए सामाजिक आंदोलन, जन-जागरूकता से ही स्वच्छ होगा प्रदेश : विष्णु देव साय

Posted by - September 17, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज मंगलवार काे रायपुर के तेलीबांधा तालाब परिसर में आयोजित कार्यक्रम…
General MM Naravan

सेना प्रमुख ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कोरोना संकट पर तैयारियों की जानकारी दी

Posted by - April 29, 2021 0
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (MM Naravane) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने…