drowned in the ganga

नहर में नहाने गए तीन युवक डूबे

766 0

नोएडा। नोएडा के थाना जारचा क्षेत्र में नहर में बुधवार को नहाने गए तीन युवकों के डूबने की आशंका है। गोताखोर की मदद से शवों को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र के ग्राम प्यावली ताजपुर के पास नहर में नहाते समय तीन युवक डूब गए। मेरठ निवासी भूरा (32), मुरादनगर निवासी इरफान (18) और फिरोज (30) के शवों की तलाश की जा रही है।

मुख्य शाही स्नान में उमड़ा आस्था का सैलाब, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

उन्होंने बताया कि नहर से तीनों युवकों के शवों को बरामद करने के लिए पुलिस गोताखोर की मदद ले रही है।

युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद जारचा के प्यावली गांव के पास तीनों युवकों के परिजन भी पहुंच गए हैं।

Related Post

Jagdeep Dhankhar

प्रेरणा मूर्ति हैं वीरांगना अहिल्याबाई होल्करः उपराष्ट्रपति

Posted by - June 1, 2025 0
आगरा: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती एक तारीख और ऐतिहासिक घटना नहीं,…