पुराने निशान को गायब कर देंगी ये नुस्खे

195 0

कई बार पुरानी चोट के निशान (Scars) इतने दिनों रह जाते हैं कि ऐसा लगता है कि कभी मिटेंगे ही नहीं। कुछ लोग अपनी चोट के निशान को हमेशा रहने देते हैं, क्योंकि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं होती है।

वहीं, कुछ लोगों को लगता है कि ये निशान कैसे भी गायब हो जाएं। लेकिन जब ये निशान चेहरे या बॉडी के उस हिस्से पर हों, जहां सबसे ज्यादा नजर आएं; तो इससे लोगों को काफी दिक्कत होती है।

अगर आप भी पुरानी चोट के निशानों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ये समझना होगा कि ये निशान कैसे हैं और कैसे इन्हें गायब किया जाएगा। यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेूल नुस्खों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी पर्सनैलिटी को खराब करने वाले इन निशानों को गायब करने में मददगार साबित होंगे।

एलोवेरा:

एक एलोवेरा पत्ती में से उसकी परत उतार कर उसके अंदर का हिस्सा निकालें। इसमें से हल्का हरा जेल बाहर निकाल कर रखें। अब इस जेल को सीधे चोट वाले निशान पर लगाएं। इस जेल को आधा घंटा तक लगा रहने दें और उसके बाद साफ ठंडे पानी से इस जेल को साफ कर लीजिए। इस प्रकिया को दिन में दो बार रोजाना दोहराएं।

विटामिन ई:

विटामिन ई कैप्सूल को खोलें और सीधे चोट के निशान पर उसके तेल को निचोड़ें। इसके लिए आपको चोट के हिसाब से एक से ज्यादा कैप्सूल की जरूरत पड़ सकती है। अब करीब 10 मिनट के लिए चोट के निशान पर और उसके आसपास मालिश कीजिए। ऑयल लगाने के 20 मिनट बाद उसे गर्म पानी से धो लें। दिन में इस प्रक्रिया को कम से कम 3 बार दोहराएं।

नारियल का तेल:

नारियल तेल के कुछ बड़े चम्मच को गर्म करें, जितना कि निशान पर लगाने लायक हो। अब करीब 10 मिनट तक के लिए चोट के निशान पर तेल की मालिश कीजिए। अब करीब एक घंटे तक स्किन को ऑयल सोखने दें। इस प्रक्रिया को प्रतिदिन में 2-4 बार करना चाहिए।

Related Post

ट्रैवेलिंग फूडी सारांश

ट्रैवेलिंग फूडी सारांश में 28 फरवरी को लखनऊ में, अपने अनुभव करते हैं कलमबद्ध

Posted by - February 22, 2020 0
लखनऊ। खाने को खाकर बताने के शौकीन ट्रेवेलिंग फूडी सारांश 28 फरवरी को राजधानी में तीन दिन रहकर लखनऊ की…

अच्छे रिलेशनशिप में भूलकर भी ना कहें ये बात , बिगड़ जाएंगे मायने

Posted by - May 20, 2019 0
डेस्क। स्‍वस्‍थ रिलेशनशिप में एक-दूसरे को समझने और एक-दूसरे का सम्‍मान बहुत जरूरी होता है। लेकिन कई बार इन नजदीकियों…