CM Dhami

भ्रष्टाचार की शिकायत पर होगी सघन जांच, दोषियों पर कठोर कार्रवाई : मुख्यमंत्री

156 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (CM Dhami) ने शुक्रवार को सीएम आवास में 1064 हेल्पलाइन की बैठक के दौरान अफसरों को भ्रष्टाचार की शिकायत पर सघन जांच के साथ ही कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनात अफसरों को भी हटाया जाए। सीएम धामी ने बैठक के दौरान ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए सभी विभाग अपने- अपने स्तर से प्रयास करें। विभागों में जिन मामलों में अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, इसके समाधान के लिए उचित प्रक्रिया अमल में लाई जाए। एक ही स्थान पर लंबे समय से तैनात अफसरों और कर्मचारियों का समय-समय पर ट्रांसफर किया जाए।

उन्होंने (CM Dhami) कहा कि 1064 हेल्पलाइन की प्रभावशीलता को नियमित बनाए रखने के लिए सभी विभाग विजिलेंस को सहयोग करें। सीएम हेल्पलाइन 1905 के साथ 1064 हेल्पलाइन की भी समीक्षा भी नियमित की जाए। कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए की शिकायतकर्ता की गोपनीयता बनी रहे और भ्रष्टाचार की शिकायत होने पर यदि वह सही पाई जाती है, तो शिकायतकर्ताओं को प्रोत्साहित भी किया जाए। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए विभाग स्तर पर नोडल अधिकारी बनाने और उनको प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, एलफैनई, आरमीनाक्षी सुदंरम, निदेशक सतर्कता वी मुरूगेशन आदि मौजूद रहे।

तीन साल में हुए 66 ट्रैप

बैठक में विजिलेंस के अफसरों ने बताया कि पिछले तीन सालों में कुल 66 लोगों को ट्रैप किया जा चुका है। 72 को हिरासत में भी लिया गया है। राजस्व विभाग, पुलिस और विद्युत विभाग में सबसे अधिक कार्मिक ट्रैप किए गए है।

2025 में टोलफ्री नंबर 1064 एवं वेबसाइट से अब तक 343 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिन पर कार्यवाही चल रही है। यह भी बताया कि रिवॉल्विंग फंड के तहत ट्रैप की कार्यवाही में 33 शिकायतकर्ताओं को ट्रैप की धनराशि वापस की जाने की प्रकिया शुरू की गई है।

Related Post

जेएनयू हिंसा

जेएनयू हिंसा : आइशी घोष का पलटवार, हमने शिकायत की और हमें ही बनाया गुनहगार

Posted by - January 10, 2020 0
नई दिल्ली। जेएनयू हिंसा पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेएनएसयू छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत…
CM Dhami

स्मार्ट गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए सभी परिवारों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य करें: सीएम धामी

Posted by - July 21, 2025 0
मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने राज्य के अम्ब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज‘ का टर्न ओवर वर्ष 2030 तक…