CM Dhami

दिल्ली की जनता को आप सरकार ने धोखा दिया है: CM धामी

68 0

देहारादून/नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने दिल्ली की जनता से आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी जीत दिलाने की अपील की है । मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं के नाम पर लोगों को धोखा दिया है। पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए धामी ने कहा, “मुझे विश्वास है कि दिल्ली की विकासोन्मुखी जनता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगी और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को विजयी बनाएगी।”

पार्टी के कार्यों और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि “भाजपा ने जो संकल्प लिए हैं, उन्हें पूरा किया है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और अब समान नागरिक संहिता कानून लागू करना हमारे विकासात्मक विजन का हिस्सा है।”

उन्होंने (CM Dhami) आगे कहा, ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू किया जा रहा है, साथ ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के उद्घाटन से दिल्ली और उत्तराखंड के बीच यात्रा आसान हो जाएगी, जो राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान देगा।”

आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “अगर झूठ बोलने की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता होती, तो अरविंद केजरीवाल को उसमें पहला स्थान मिलता। उनकी सरकार ने लगातार दिल्ली की जनता को धोखा दिया और दिल्ली की सरकार को माफिया के हवाले कर दिया।”

उन्होंने (CM Dhami) कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को एक सिक्के के दो पहलू बताते हुए कहा, “इन दोनों पार्टियों की सोच भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और हिंदू संस्कृति का अपमान करने की एक जैसी है।” जनसभा में सीएम धामी ने दिल्ली की जनता से भाजपा का साथ देने की अपील की, ताकि डबल इंजन की सरकार में तेजी से विकास संभव हो सके।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट नहीं जीत पाई है। इसके विपरीत, 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने दबदबा बनाया और कुल 70 सीटों में से क्रमशः 67 और 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा को इन चुनावों में केवल तीन और आठ सीटें मिलीं।

Related Post

ट्रेनों में बढ़ा कोरोना संक्रमण, रेलवे ने लोगों से यात्रा स्थगित करने की अपील

Posted by - March 21, 2020 0
नई दिल्ली। भारत में तमाम एहतियातों और हिदायतों के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही…
ARVIND KEJARIWAL

उम्र सीमा हटे तो दिल्ली में 2-3 महीनों में सबको लग सकती है वैक्सीन- अरविंद केजरीवाल

Posted by - April 10, 2021 0
ऩई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते केस के बीच कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी होने के कारण वैक्सीनेशन रुकने की…
झारखंड चुनाव

झारखंड चुनाव : हिंसक वोटरों पर सुरक्षाकर्मियों ने की फायरिंग, एक युवक की मौत

Posted by - December 7, 2019 0
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के बीच​ हिंसा की खबर आई है। गुमला जिले के सिसई…
World Press Freedom Day

एक अच्छा पत्रकार तथ्यात्मक सूचनाएं लोगों तक पहुचांता है: डॉ. अमित

Posted by - May 3, 2024 0
चंडीगढ़। सिरसा स्थित चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे’ (World Press Freedom Day) …