पटना पुलिस ने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या (Gopal Khemka Murder Case) के कथित मास्टरमाइंड अशोक साव (Ashok Sav) को गिरफ्तार कर लिया है। कारोबारी साव ने ही शूटर उमेश यादव को खेमका की हत्या सुपारी थी। हत्या के बाद उमेश सीधे अशोक साव के फ्लैट पर रुका था। वहीं, शूटर की गिरफ्तारी के बाद हत्याकांड से जुड़े आरोपियों के नाम एक-एक करके सामने आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शूटर उमेश यादव के अशोक साव के फ्लैट पर रुकने के बाद पुलिस को कारोबारी पर शक था। सूत्रों की मानें तो साव के खिलाफ पुख्ता सबूत और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि अशोक साव ने अपने व्यवसायिक प्रतिद्वंदी गोपाल खेमका (Gopal Khemka) को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। इसके लिए उसने कॉन्ट्रेक्ट किलर उमेश यादव को 10 लाख रुपये में सुपारी दी थी और एक लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया था। सोमवार को गिरफ्तार किए गए शूटर उमेश के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गयी बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और ₹1 लाख कैश बरामद किया है।
हत्या की साजिश के तहत उमेश यादव को हथियार मुहैया कराने वाले विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में मार गिराया है।
बता दें कि गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर उमेश और कारोबारी अशोक साव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आज शाम तक पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। माना जा रहा है कि खेमका हत्या के पीछे गहरी व्यावसायिक रंजिश भी थी, जिसे लेकर अशोक साव ने उनको रास्ते से हटाने की योजना बनाई।