नाले के किनारे पड़ा मिला युवक का शव

नाले के किनारे पड़ा मिला युवक का शव

623 0

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जौखंडी-खेमाखेड़ा मार्ग पर बने नाले के किनारे बबूल के पेड़ो के बीच शनिवार की सुबह एक युवक का सदिग्धं परिस्थितियों में शव पड़ा मिला। कुछ दूरी पर एक बिना नम्बर की लावारिस बाइक खड़ी देख उधर से गुजरे ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। म्रतक के कपड़ों की जेब में मिले आधार कार्ड व मोबाइल पर फोन करने पर मृतक युवक की पहचान राम प्रकाश (36वर्ष) निवासी  कुबहरा थाना नगराम के रूप में हुयी।

 

पुलिस को मृतक के शव के पास से नशे की खाली तीन शीशिया व एक खाली सिरींज भी मिली। पुलिस नशे की अत्यधिक डोज लेने के चलते युवक की मौत की आशंका जता रही है।वही पुलिस से सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे दीपाशुं‌ ने बताया शुक्रवार की सुबह पिता रामप्रकाश खेतो की सिंचाई के लिये डीजल लेने की बात कहकर अपनी  नयी बाइक से घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नही आये जिसके बाद उनके मोबाइल पर भी काफी फोन किये गये लेकिन वो नही उठा ओर खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नही चल सका था।पुलिस की माने तो परिजनो ने किसी पर भी कोई आरोप नही लगाया है मृतक राम प्रकाश नशे का आदी थी,नशे की अत्यधिक डोज लेने के चलते उसकी मौत हो गयी होगी।।गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिहं ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा गया है,पीएम रिपोट में जांच के लिये हार्ट व विसरा प्रिजर्व किया गया है,शरीर पर किसी भी तरह की कोई भी चोट के निशान नही मिले है।

 

 जौखंडी सहित आस-पास के इलाके में फैला है नशे का काला कारोबार...

ग्रामीणो की माने तो गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जौखंडी सहित आस-पास के दर्जनो गांवो में अवैध नशे का काला कारोबार फैला हुआ है,स्मैक,गांजा  सहित अवैध कच्ची शराब भी बडें पैमाने पर बिकती है जिसके चलते पता नही अब तक कितनी जाने जा चुकी है ओर युवा पीढी नशे के आगोश में समा रही है,पुलिस भी अवैध नशे के काले कारोबार पर लगाना लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

 

Related Post

Kailash Satyarthi

करुणा का भूमंडलीकरण करना समय की मांग : कैलाश सत्यार्थी

Posted by - December 10, 2024 0
गोरखपुर। प्रख्यात समाज सुधारक और नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) ने कहा कि करुणा का भूमंडलीकरण करना…
AK Sharma

ऊर्जा मंत्री ने वितरित पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी

Posted by - August 28, 2022 0
शाहजहांपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ (CM Yogi) के निर्देशों के क्रम में बरेली मण्डल के प्रभारी मंत्रीगण, नगर विकास एवम्…
Cricket player Surya Kumar Yadav met CM Yogi

क्रिकेट खिलाड़ी सूर्य कुमार यादव ने सीएम योगी से की शिष्टाचार भेंट

Posted by - January 30, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सूर्य कुमार…