TB

फिर चलेगा 100 दिन का सघन टीबी रोगी खोज अभियान, तकनीक और जनभागीदारी पर यूपी सरकार का जोर

2 0

लखनऊ | 30 जनवरी 2026 उत्तर प्रदेश में टीबी (TB) उन्मूलन की दिशा में एक बार फिर बड़ा कदम उठाया जा रहा है। फरवरी 2026 से प्रदेश में दोबारा 100 दिन का सघन टीबी मुक्त भारत अभियान (TB Free India Campaign) शुरू किया जाएगा। इस अभियान के जरिए उन लोगों तक पहुंच बनाई जाएगी, जिनमें टीबी के लक्षण नहीं दिखते लेकिन वे बीमारी से ग्रस्त हैं। सरकार ने इसके लिए स्वास्थ्य तंत्र का विस्तार किया है और आधुनिक तकनीक का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित घोष ने बताया कि प्रदेश में पोर्टेबल, एआई-सक्षम हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीनों का बड़े पैमाने पर विस्तार किया गया है। इसके जरिए बिना लक्षण वाले टीबी रोगियों (TB Patients) की पहचान संभव हो सकी है। उन्होंने कहा कि “टीबी मुक्त भारत (TB Free India ) अभियान केवल एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह अभियान जन-आंदोलन बन चुका है, जिसमें सरकार, मीडिया, डेवलपमेंट पार्टनर्स और समुदाय की सामूहिक भागीदारी जरूरी है।”

उन्होंने यह जानकारी गोमतीनगर स्थित एक होटल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में दी, जहां टीबी मुक्त उत्तर प्रदेश पर आधारित ई-न्यूजलेटर का विमोचन भी किया गया। अमित घोष ने बताया कि 7 दिसंबर 2024 से 17 जनवरी 2026 तक चले अभियान के दौरान प्रदेश में 3.02 करोड़ जोखिम वाली आबादी की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 81.29 लाख लोगों की एक्स-रे जांच और 24.79 लाख नैट टेस्ट किए गए। इन प्रयासों से 7.33 लाख टीबी मरीजों की पहचान हुई, जिनमें करीब 1.69 लाख ऐसे लोग थे, जिनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं थे। एनएचएम की एमडी डॉ. पिंकी ने कहा कि वर्ष 2015 की तुलना में टीबी के नए मामलों की दर में 17 प्रतिशत की कमी आई है। राज्य में टीबी मरीजों (TB Patients) को सामाजिक सहयोग देने के लिए शुरू की गई निक्षय मित्र पहल भी अहम भूमिका निभा रही है। मिशन निदेशक ने बताया कि अब तक 98.9 हजार निक्षय मित्रों के माध्यम से 10.3 लाख टीबी रोगियों को पोषण किट दी जा चुकी हैं। राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर ने कहा कि “वर्ष 2024 में चलाए गए 100-दिवसीय सघन टीबी मुक्त भारत अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।”

उन्होंने भरोसा जताया कि फरवरी से शुरू होने वाला नया अभियान उत्तर प्रदेश को टीबी उन्मूलन के लक्ष्य के और करीब ले जाएगा। अगले महीने फिर तेज़ होगा टीबी के खिलाफ अभियान, यूपी ने बढ़ाई जांच और इलाज की ताकत लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की एक राज्य स्तरीय कार्यशाला के दौरान यह साफ हुआ कि उत्तर प्रदेश में टीबी के खिलाफ लड़ाई अब और तेज होने जा रही है। अगले महीने से प्रदेश में दोबारा “100-दिवसीय सघन टीबी मुक्त भारत अभियान” शुरू किया जाएगा। सरकार ने पोर्टेबल, एआई-सक्षम हैंड हेल्ड एक्स-रे मशीनों का बड़ा नेटवर्क तैयार किया है, जिससे बिना लक्षण वाले टीबी मरीजों की पहचान आसान हो रही है। अधिकारियों ने कहा कि “टीबी मुक्त भारत अभियान” अब केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन बन चुका है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित घोष ने बताया कि राज्य में 930 नैट मशीनों के माध्यम से मरीजों को बेहतर और सटीक जांच की सुविधा मिल रही है। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर 2024 से शुरू हुए अभियान के दौरान प्रदेश में 3.02 करोड़ जोखिम वाली आबादी की स्क्रीनिंग की गई। इसी दौरान 81.29 लाख एक्स-रे जांचें और 24.79 लाख नैट टेस्ट किए गए, जिससे समय पर बीमारी की पहचान संभव हो सकी। इस बड़े प्रयास का असर भी साफ दिखा है।

जांच के दौरान 7.33 लाख टीबी मरीजों की पहचान की गई, जिनमें करीब 1.69 लाख ऐसे लोग थे जिनमें कोई लक्षण नहीं थे। एनएचएम की एमडी डॉ. पिंकी ने बताया कि वर्ष 2015 की तुलना में अब नए टीबी मरीजों की संख्या में 17 प्रतिशत की कमी आई है, जो प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

टीबी मरीजों (TB Patient) को इलाज के साथ सामाजिक सहारा देने के लिए शुरू की गई “निक्षय मित्र” पहल भी लगातार मजबूत हो रही है। मिशन निदेशक ने बताया कि अब तक लगभग 98.9 हजार निक्षय मित्रों के जरिए 10.3 लाख मरीजों को पोषण किट दी जा चुकी हैं। राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र भटनागर ने कहा कि पिछले अभियान के अच्छे नतीजों को देखते हुए फरवरी 2026 से फिर 100 दिन का अभियान शुरू किया जाएगा, जिससे उत्तर प्रदेश टीबी उन्मूलन के लक्ष्य के और करीब पहुंचेगा।

Related Post

PM

असम में महाबाहु- ब्रह्मपुत्र जलमार्ग सहित कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री

Posted by - February 19, 2021 0
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को असम को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने…

CM Yogi की अपील : प्रधान बंधुओं! बहरूपिया corona से ग्रामवासियों को करो सजग

Posted by - May 29, 2021 0
उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi )…