तेजस्‍वी का नीतीश आरोप

तेजस्वीस ने नीतीश पर लगाया ऐसा आरोप, सियासत फिर गरमाई

846 0

बिहार। लालू के बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के बयान से सियासती हलचल एज हो गई है तेजस्‍वी ने कहा है कि जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो नीतीश कुमार बिहार में राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाने के छह महीने के भीतर अपनी पार्टी के कांग्रेस में विलय के लिए तैयार हो गए थे। छह महीने में ही उनका भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मोहभंग हो गया था।

ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी के हमशक्ल ने बांटी चाय, लखनऊ लोकसभा सीट से किया जीत का दावा 

आपको बता दें तेजस्‍वी के आरोप का महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस ने भी खंडन कर दिया है। बिहार कांग्रेस के प्रवक्‍ता प्रेमचंद मिश्र ने ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है।वहीँ तेजस्‍वी के बयान के बाद इस मामले में सियासत फिर गरमा गई है।

ये भी पढ़ें :-बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, गाजीपुर से उम्मीदवार बने बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई 

जानकारी के मुताबिक इसके पहले शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की पत्‍नी व पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा था कि प्रशांत किशोर जदयू की महागठबंधन में वापसी व नीतीश कुमार को पीएम  प्रत्‍याशी घोषित करने के प्रस्‍ताव के साथ उनके आवास पर पहुंचे थे।वही तेजस्‍वी के इस आरोप पर जदयू महासचिव केसी त्‍यागी ने कहा कि पार्टी के किसी अन्‍य दल के साथ विलय या महागठबंधन में जाने की कोई बात नहीं थी।

Related Post