Tap Connections

यूपी के 50 प्रतिशत घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल

204 0

गोरखपुर। यूपी में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) की हर घर जल योजना ने शनिवार को ग्रामीण परिवारों तक नल से स्वच्छ जल (Tap Water) पहुंचाने का 50 प्रतिशत आंकड़ा पार कर गया। बुंदेलखंड का महोबा जिला 91.88 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा कर प्रदेश में नंबर वन पोजीशन पर बना है तो पूर्वांचल के 27 जिलों में 80 लाख 26 हजार 883 ग्रामीण परिवारों तक योजना ने पहुँच बनाई है। इससे पूर्वांचल के कुल 04 करोड़ 81 लाख से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री के विजन पर मिशन की तरह कार्य कर रही योगी सरकार ने योजना के आधे सफर को पूरा करते हुए प्रदेश के 01 करोड़ 33 लाख 25 हजार 752 ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचाने की उपलब्धि हासिल की है। अब तक करीब 07 करोड़ 99 लाख 54 हजार 512 ग्रामीणों को योजना के लाभ से जोड़ दिया है।

बता दें कि हर घर जल योजना से वर्ष 2024 तक 02 करोड़ 66 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल (Tap Water) से स्वच्छ जल प्रदान किया जाना है। तेजी से लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ रही योगी सरकार की इस बड़ी उपलब्धि पर भारत सरकार के अधिकारियों ने बधाई दी है।

महोबा में 91.88 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा

इस उपलब्धि में बुंदेलखंड और विन्ध्य के 09 जिलों के दूरस्थ इलाके भी शामिल हैं। बुंदेलखंड के सात जिलों में हर घर जल योजना से करीब 11 लाख 78 हजार 927 ग्रामीण परिवारों तक नल से स्वच्छ पेयजल की धार पहुंच रही है। नल कनेक्शन देने के मामले में बुंदेलखंड का महोबा जिला नम्बर एक पर है। यहाँ 91.88 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक हर घर जल पहुंचा दिया गया है।

काशी के महाश्मशान को वृहद रूप से विकसित करेगी योगी सरकार

विन्ध्य में भी योजना से 04 लाख 74 हजार 244 ग्रामीण परिवारों को योजना का लाभ मिल गया है। पूर्वांचल के 27 जिलों में 80 लाख 26 हजार 883 ग्रामीण परिवारों के कुल 04 करोड़ 81 लाख से अधिक ग्रामीणों तक हर घर नल से जल पहुंच रहा है।

जबकि पश्चिमी यूपी के 26 जिलों में योजना से 63 लाख 28 हजार 887 ग्रामीण परिवारों को जीवन मिशन की हर घर जल योजना से स्वच्छ जल की सौगात मिल चुकी है।

Related Post

CM Yogi

विदेशी आक्रांताओं को अपना आका मानने वालों के लिए भारत में कोई जगह नहीं: सीएम योगी

Posted by - September 13, 2023 0
इंदौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि विदेशी आक्रांताओं को अपना आका मानने वालों के लिए भारत में…
UP GIS

एरिस्ट्रोकेट,ब्यूरोक्रेट,टेक्नोक्रेट के साथ से जीआईएस की सिद्ध होगी सार्थकता- धर्मपाल सिंह

Posted by - February 11, 2023 0
लखनऊ। उत्तरप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट (GIS) के दूसरे दिन सेक्टोरल सेशंस के दौर में समाज कल्याण विभाग,उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा ‘अफर्मेटिव…
अरविंद केजरीवाल

‘अगला चुनाव लड़ने के लिए नहीं हैं पैसा, करें हमारी मदद’- अरविंद केजरीवाल

Posted by - November 25, 2019 0
नई दिल्ली। जैसे-जैसे दिल्ली में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा हैं, वैसे-वैसे दिल्ली के आम आदमी पार्टी के…