नई दिल्ली। अजय देवगन की ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ साल की पहले सुपरहिट बन गई है। इतना ही नहीं इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ क्लब में एंट्री भी हासिल कर ली है। फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 6 दिनों में ही इस जादूई आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म ने छठे दिन यानी बुधवार को 16.72 करोड़ की शानदार कमाई की है।
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1217685479434285057
फिल्म ने कुल 6 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली
इसस पहले फिल्म ने रिलीज के अपने पहले वीकेंड में 61.93 करोड़ की शानदार कमाई कर ली थी। फिल्म की ओपनिंग की बात करें तो फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन ही 15.10 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बढ़त मिली और दूसरे -तीसरे दिन फिल्म ने 20.57 करोड़ और 26.26 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसके बाद वर्किंग डे में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सोमवार को 13.75, मंगलवार को 15.28 और बुधवार को 16.72 करोड़ की कमाई की। फिल्म ने कुल 6 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री हासिल कर ली है।
अजय देवगन ने किया फैंस को शुक्रिया
अजय देवगन ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ”सभी फैंस का शुक्रिया आपके साथ और प्यार की वजह से ही ये मुमकिन हो पाया है। मैं आपके प्यार, सपोर्ट और प्रोत्साहन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।
https://twitter.com/ajaydevgn/status/1217721030183014400
टैक्स फ्री हुई फिल्म
इतना ही नहीं फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के कार्यालय ने बुधवार को दी। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को ही फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा कर दी थी।
                        
                
                                
                    
                    
                    
                    
                    
