प्रकाश जावडेकर

कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : प्रकाश जावड़ेकर

763 0

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करने वाले लोगों को ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी है। कहा है कि कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार तीन महीने का राशन अडवांस में देगी। देश के 80 करोड़ लोगों को राशन मिलेगा। किसी जरूरी सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी।

जमाखोरी करने वालों को कानून के मुताबिक सजा होगी

यह बात सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं के सवाल पर कही। उन्होंने कहा कि जमाखोरी करने वालों को कानून के मुताबिक सजा होगी। सरकार ने स्पष्ट किया है की लॉकडाउन की विस्तारित अवधि में देशभर में कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद नहीं होंगी। लोग घबराकर सामानों की खरीदारी नहीं करें, नहीं तो इससे जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा।

‘कोरोना के मौसी मुर्दाबाद’ भोजपुरी गाने का देखें वायरल वीडियो

देश के लिए मुसीबत का समय है और किसी को संकट की इस घड़ी का नाज़ायज़ फायदा नहीं उठाना चाहिए

उन्होंने कहा कि यह देश के लिए मुसीबत का समय है और किसी को संकट की इस घड़ी का नाज़ायज़ फायदा नहीं उठाना चाहिए। यह समय मानवीय संवेदना के साथ काम करने का है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कालाबाज़ारी और जमाखोरी करने वालों के लिए सजा का प्रावधान है और यह अपराध करने वाले लोगों को कानून के अनुसार दंड मिलेगा।

आवश्यक सेवाओं की सभी दुकानें हर रोज खुलेंगी

उन्होंने स्पष्ट किया कि आवश्यक सेवाओं की सभी दुकानें हर रोज खुलेंगी, चाहे दूध हो, फल-सब्जी हो, अंडा-मांस हो या फिर अन्य जरूरी सामान। सभी वस्तुएं वैसे ही उपलब्ध होंगी, जैसे आम दिनों में उपलब्ध होती है। उन्होंने गुजरात के एक शहर और पुडुचेरी की एक दुकान का फोटो दिखाकर कहा कि लोग जागरूक हों। दुकान में खरीदारी करते वक्त भी उचित दूरी बनाकर रखें। इससे वह सामान भी ले पाएंगे और संक्रमण से भी बचे रहेंगे।

Related Post

Virat Kohli's reaction

जानिए पिता बनने की खबर को जानकर कुछ ऐसा है विराट कोहली का रिऐक्शन

Posted by - September 1, 2020 0
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा माता-पिता बनने वाले हैं। हाल ही में इस…

बर्थडे स्पेशल: अभिनेता से नेता बने कमल हसन ने इस मशहूर डांसर से रचाई थी शादी

Posted by - November 7, 2019 0
बॉलीवुड डेस्क। अभिनेता से नेता बने कमल हसन आज यानी 7नवंबर को अपना 65वां जन्मदिन मन रहे हैं। फिल्मों के…