प्रकाश जावडेकर

कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई : प्रकाश जावड़ेकर

821 0

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी करने वाले लोगों को ऐसा नहीं करने की सख्त हिदायत दी है। कहा है कि कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार तीन महीने का राशन अडवांस में देगी। देश के 80 करोड़ लोगों को राशन मिलेगा। किसी जरूरी सामान की कमी नहीं होने दी जाएगी।

जमाखोरी करने वालों को कानून के मुताबिक सजा होगी

यह बात सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं के सवाल पर कही। उन्होंने कहा कि जमाखोरी करने वालों को कानून के मुताबिक सजा होगी। सरकार ने स्पष्ट किया है की लॉकडाउन की विस्तारित अवधि में देशभर में कहीं भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद नहीं होंगी। लोग घबराकर सामानों की खरीदारी नहीं करें, नहीं तो इससे जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा मिलेगा।

‘कोरोना के मौसी मुर्दाबाद’ भोजपुरी गाने का देखें वायरल वीडियो

देश के लिए मुसीबत का समय है और किसी को संकट की इस घड़ी का नाज़ायज़ फायदा नहीं उठाना चाहिए

उन्होंने कहा कि यह देश के लिए मुसीबत का समय है और किसी को संकट की इस घड़ी का नाज़ायज़ फायदा नहीं उठाना चाहिए। यह समय मानवीय संवेदना के साथ काम करने का है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कालाबाज़ारी और जमाखोरी करने वालों के लिए सजा का प्रावधान है और यह अपराध करने वाले लोगों को कानून के अनुसार दंड मिलेगा।

आवश्यक सेवाओं की सभी दुकानें हर रोज खुलेंगी

उन्होंने स्पष्ट किया कि आवश्यक सेवाओं की सभी दुकानें हर रोज खुलेंगी, चाहे दूध हो, फल-सब्जी हो, अंडा-मांस हो या फिर अन्य जरूरी सामान। सभी वस्तुएं वैसे ही उपलब्ध होंगी, जैसे आम दिनों में उपलब्ध होती है। उन्होंने गुजरात के एक शहर और पुडुचेरी की एक दुकान का फोटो दिखाकर कहा कि लोग जागरूक हों। दुकान में खरीदारी करते वक्त भी उचित दूरी बनाकर रखें। इससे वह सामान भी ले पाएंगे और संक्रमण से भी बचे रहेंगे।

Related Post

CM Yogi bowed his head in the court of Shri Ramlala

मुख्यमंत्री ने हनुमानगढ़ी और श्रीरामलला के दरबार में टेका मत्था

Posted by - May 23, 2025 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी का रामकथा पार्क स्थित…
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

पीएम मोदी बोले-CAA पर हिंसा करने वाले खुद पूछें, क्या उनका रास्ता सही?

Posted by - December 25, 2019 0
लखनऊ। अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर बुधवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून…