इस ड्रिंक से करें दिन की शुरूआत

चाय-कॉफी नहीं इस ड्रिंक से करें दिन की शुरूआत, पूरे दिन रहेंगे चुस्त-दुरुस्त

820 0

नई दिल्ली। हमारे देश में 99 फीसदी लोग अपने दिन की शुरुआत चाय या कॉफी के साथ करते हैं। किसी को आंख खुलते ही बिस्तर पर चाय चाहिए, तो किसी को बिना चाय और कॉफी के रिफ्रेशमेंट वाली फीलिंग ही नहीं आती है।

कुछ पलों के लिए ऐसा महसूस हो सकता है कि चाय या कॉफी दिन की शुरुआत अच्छी करते हैं, लेकिन ये सेहत के काफी नुकसानदायक साबित हो सकते हैं। सुबह खाली पेट चाय, कॉफी पीने से पेट संबंधित समस्याएं हो सकती हैं। रोजाना सुबह खाली पेट चाय/कॉफी पीने से वजन बढ़ सकता है।

अगर, आप भी ऐसा ही करते हैं तो थोड़ा सा सावधान हो जाइए। चाय, कॉफी नहीं बल्कि दिन की शुरुआत जीरे के पानी से कीजिए. खाली पेट जीरे का पानी पीने से पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। जो लोग वजन कम करना चाहते हैं जीरे का पानी उनके लिए काफी लाभदायक साबित होता है।

Republic Day 2020 : गणतंत्र दिवस पर कुर्ते से लेकर एक्सेसरीज तक करें ट्राई 

चाय के मुकाबले जीरे में काफी कम मात्रा में होती है कैलोरी 

चाय के मुकाबले जीरे में कैलोरी काफी कम मात्रा में होती है। 1 चम्मच जीरे में 7 कैलोरी पाई जाती है। रोजाना सुबह एक गिलास जीरे का पानी पीने से शरीर में प्रचूर मात्रा में कॉपर, मैंगनीज, मिनरल्स पहुंचता है।

कैसे तैयार करें जीरे का पानीएक गिलास पानी में 1 चम्मच जीरे को मिक्स करके रात भर के लिए छोड़ दें। जहां तक संभव हो जीरे और पानी को तांबे के बर्तन में भिगोकर छोड़ दीजिए। सुबह इस पानी को छानकर पीजिए।

हेल्दी है खाली पेट जीरे का पानी पीना

सुबह खाली पेट जीरे का पानी पीने से वजन तेजी से कम होता है। इसके साथ ही पाचन संबंधी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। लाइट ड्रिंक होने के कारण सुबह की शुरुआत जीरे के पानी से की जाए तो शरीर पूरा दिन एक्टिव फील करता है।

मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में करता है मदद

जीरे का पानी पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के साथ-साथ मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता है। जीरे में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाता है, जो शरीर से जहरीले पदार्थों को निकालने में सहायक साबित हो सकता है।

Related Post

बीजेपी सांसद गंभीर ने रिपोर्ट कार्ड पेश कर थपथपाई अपनी पीठ

Posted by - July 26, 2021 0
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद गौतम गंभीर (Gauram Gambhir) ने पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में अपने कार्यकाल के दूसरे वर्ष…
Police Comissioner D.K.Thakur

 पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने 3 अभियुक्तों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की

Posted by - March 5, 2021 0
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 3 अभियुक्तों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है। आरोपितों…