स्नैक्स में बनाए चटपटी कटोरी चाट, देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी

108 0

अक्सर दिन के समय कुछ चटपटा खाने का मन करता हैं और इस दौरान कुछ स्वादिष्ट मिल जाए तो क्या कहनें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए चटपटी कटोरी चाट (Katori Chaat) बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे देखते ही सभी के मुंह में पानी आ जाएगा। बच्चे हो या बड़े सभी इसका स्वाद लेना पसंद करेंगे। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

आलू – 2 (उबले और मैश्ड)

अंडा – 1

कॉर्नफ्लोर – 1 बड़ा चम्मच उबले

काले चने – 1 कप कटा

खीरा और गाजर – 1 कप (उबला व बारीक कटे)

मकई – 1/2 कप

दही – 2 बड़े चम्मच नमक

काली मिर्च

चाट मसाला

धनिया

मूंगफली

सेव

बनाने की विधि

– सबसे पहले ओवन को 280 डिग्री सेल्सियस पर गर्म करें।

– एक बाउल में मैश्ड आलू, अंडा, कॉर्नफ्लोर और थोड़ा नमक मिलाएं।

– तैयार मिश्रण को छोटी-छोटी कटोरी के पीछे चिपकाएं ताकि कटोरी की शेप जाएं।

– इसे सुनहरा भूरा होने तक बेक्ड करें।

– इसे ठंडा होने पर इन्हें कटोरे से अलग करें।

– अब एक बाउल में बाकी की सामग्री मिलाएं।

– मिश्रण को आलू कटोरी में भरें।

– ऊपर से सेव व मूंगफली से गार्निश करके सर्व करें।

Related Post

वट साबित्री व्रत

पति की लम्बी आयु के लिए महिलाओं ने रखा ‘वट साबित्री व्रत’, वृक्ष की परिक्रमा

Posted by - May 22, 2020 0
प्रयागराज। प्रकृति, मानव के अटूट बंधन और पतिव्रता के संस्कारों के प्रतीक ‘‘वट साबित्री व्रत ” शुक्रवार को मनाया गया।…
दिलचस्प अंदाज में की मास्क पहनने की अपील

अमिताभ ने लोगों से दिलचस्प अंदाज में की मास्क पहनने की अपील, देखें वीडियो

Posted by - July 5, 2020 0
मुंबई। कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दिलचस्प अंदाज में लोगों से मास्क…