Dilip Sinha

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा का निधन, एलजेए ने जताया शोक

6 0

लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा (Dilip Sinha) का आज सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। रोडवेज बस ने लोहिया पथ पर जियामऊ के निकट उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही पत्रकार की मौत हो गई। बताया जाता है कि उनकी स्कूटी को एक बस ने जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर जेब में सिर्फ कलम और प्रेस कार्ड मिला।

बता दें कि सिन्हा (Dilip Sinha) , राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सदस्य थे। वे कई बार से लगातार सदस्य चुने जा रहे थे। हादसे के बाद उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया था, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया!

आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा (Dilip Sinha) लखनऊ के पत्रकारपुरम इलाके में रहते थे और दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने अपने पत्रकारिता के सफर में कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और संस्थानों में सेवाएं दीं। हाल ही में वे अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी कर रहे थे। वो सिर्फ एक पत्रकार नहीं, बल्कि पत्रकारों की आवाज भी थे। उन्होंने हमेशा पत्रकारों के हक, सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दों को प्राथमिकता दी।

पत्रकार दिलीप सिन्हा (Dilip Sinha) हाल ही में पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा और मेडिकल सुविधा सुनिश्चित कराने को लेकर प्रशासन से बातचीत कर रहे थे। उनकी लेखनी में साफ-साफ सच्चाई झलकती थी। उनकी रिपोर्टिंग में दम था और उनकी भाषा में भावनाओं के साथ-साथ जनहित का स्पष्ट आग्रह रहता था। वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा के अचानक चले जाने से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वरिष्ठ पत्रकारों, संपादकों, रिपोर्टरों और मीडिया संगठनों ने सोशल मीडिया पर गहरा दुःख प्रकट किया है।

लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (LJA) के अध्यक्ष व मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सिन्हा (Dilip Sinha) की आज सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हमेशा पत्रकारों की समस्याओं के लिए लड़ने वाले व्यक्ति थे।

श्री सिन्हा का यू अचानक चले जाना बहुत ही पीड़ा दायक है। आज पत्रकारों ने एक अपना जुझारू साथी खो दिया,उनका इस तरह अचानक चले जाना बहुत ही दुखद है।

Related Post

Siddharth Nath

अखिलेश इतने ही काबिल थे तो जनता ने क्यों किया खारिज : सिद्धार्थनाथ

Posted by - November 16, 2021 0
‘‘सुबह से मेरी हंसी रुक नहीं रही है। दरअसल अंग्रेजी के एक अखबार में मैंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष…

प्रिंसिपल ने छात्र को छत से लटकाया उल्टा, पिता की शिकायत पर केस दर्ज

Posted by - October 29, 2021 0
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के एक विद्यालय में मासूम छात्र के साथ बेरहमी का मामला सामने आया है।…