19 Naxalites arrested

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, तीन इनामी नक्सली समेत 19 गिरफ्तार

95 0

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने अलग-अलग अभियानों में 19 नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में से तीन पर इनाम घोषित था। इनकी गिरफ्तारी जिले के भेज्जी और जगरगुंडा थाना क्षेत्रों से हुई है।

सुरक्षाबलों के गिरफ्त में आए तीन नक्सली (Naxalites) इनामी हैं, जिनमें कमांडर बारसे हड़मा, कमांडर बारसे नागेश और हेमला जीतू पर एक-एक लाख रुपये का इनाम है।

अधिकारियों ने बताया कि भेज्जी थाना क्षेत्र के गोमपाड़ और भंडारपदर गांव के मध्य जंगल में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर 27 अक्टूबर को जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को अभियान के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस ने भंडारपदर गांव के जंगलों में घेराबंदी कर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ इस वर्ष फरवरी में बिजली मिस्त्री पोड़ियाम जोगा की हत्या और सितंबर में पुलिस मुखबिरी के आरोप में गांव के ओयामी पाण्डू की हत्या में शामिल होने का आरोप है। इनमें से तीन नक्सलियों (Naxalites) पर 2022 में दो पुलिसकर्मियों की हत्या का भी आरोप है।

जगरगुंडा से 14 गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान में जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 27 अक्टूबर को संयुक्त दल ने घेराबंदी कर 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार नक्सलियों के पास से बारूद, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किया।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों (Naxalites) से पूछताछ में पता चला कि वे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए मार्ग में बारूदी सुरंग लगाने की कोशिश कर रहे थे।

पुलिस ने बुधवार को सभी नक्सलियों को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Related Post

Train Accident : हरियाणा के नारनौल में हुआ ट्रेन हादसा, पटरी टूटने से 39 डिब्बे क्षतिग्रस्त

Posted by - February 19, 2021 0
हरियाणा । हरियाणा के नारनौल में एक बड़ा ट्रेन(Train accident) हादसा हो गया है। शुक्रवार की दोपहर हुए इस ट्रेन हादसे…
Corona

देश में एक्टिव केस की संख्या 28 लाख पार, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 2,812 लोगों की मौत

Posted by - April 26, 2021 0
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि वर्तमान बुनियादी ढांचा…