Sanjay Gupta

संजय गुप्ता ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

364 0

लखनऊ: कलेक्ट्रेट में नवनियुक्त जिलाधिकारी लखनऊ की अध्यक्षता में वाणिज्य बंधु की पहली बैठक आयोजित हुई। जिसमें राजधानी के विभिन्न व्यापार मंडलों ने प्रतिभाग किया उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें लखनऊ सहित प्रदेश के व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने हेतु विभिन्न मांगे शामिल थी।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता के नेतृत्व में आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक में भोपाल हाउस, लाल बाग के व्यापारियों का किराया नगर निगम द्वारा जमा ना किए जाने का मुद्दा उठाया। खजाना मार्केट, आशियाना के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर एवं महासचिव आरकेएस राठौर ने खजाना मार्केट, आशियाना में गलत तरीके से वेंडिंग जोन बनाए जाने का मुद्दा उठाया।

खुर्रम नगर के अध्यक्ष उमेश संवाल ने खुर्रम नगर चौराहे पर पुलिस द्वारा गलत स्थान पर पुलिस बूथ लगाए जाने के कारण बढ़ रहे जाम की समस्या का मुद्दा उठाया। बादशाह नगर के व्यापारियों ने बादशाहनगर रेलवे स्टेशन के सामने के चौराहे को पुलिस द्वारा अस्थाई बैरीकेटिंग लगाकर बंद किए जाने के कारण व्यापार प्रभावित होने की समस्या की लिखित शिकायत दी। खुर्रम नगर के पदाधिकारियों ने बकरा मंडी को कल्याण अपार्टमेंट के पास शिफ्ट करने का मुद्दा उठाया।

व्यापारी नेता इकबाल हसन ने फैजाबाद रोड पर मुख्य मार्ग पर सड़क पर अवैध फर्नीचर के शोरूम के अस्थाई अतिक्रमण का मुद्दा उठाया तथा लक्ष्मणपुरी मार्केट में जलभराव की समस्या का मुद्दा उठाया भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने भूतनाथ पुलिस चौकी के बगल में महिलाओं हेतु पिंक टॉयलेट बनाए जाने की मांग की। नगर उपाध्यक्ष मनीष जैन श्रम विभाग की मनमानी का मुद्दा उठाया।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने वाणिज्य बंधु बैठक में नीतिगत मुद्दों को आगे बढ़ाने हेतु जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री ज्ञापन सौपा। जिलाधिकारी लखनऊ ने वाणिज्य बंधु की बैठक में व्यापारियों को हर तरह का सहयोग देने का वायदा किया तथा व्यापारियों से अपील की कि लखनऊ के व्यापार को बढ़ाने के लिए समग्र रूप से योजना बनाएं जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा।

जिलाधिकारी ने बैठक में राजधानी के व्यापारियों को जीएसटी की बारीकियों को समझने के लिए जल्दी ही जीएसटी की कार्यशाला के आयोजन की बात कही। व्यापारियों को बैंकों से लोन दिलाने में प्लेटफार्म तैयार करने का आश्वासन दिया तथा वाणिज्य बंधु की बैठक के माध्यम से सरकार तक नीतिगत विषयों को पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनाने की बात कही।

वाणिज्य बंधु बैठक में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल ,उपाध्यक्ष इकबाल हसन, भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, नगर उपाध्यक्ष मनीष जैन, महामंत्री विजय कनौजिया, खजाना मार्केट के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर, महासचिव आरकेएस राठौर ,प्रिंस मार्केट के अध्यक्ष मोहम्मद हलीम सहित आदर्श व्यापार मंडल के कई पदाधिकारी शामिल थे।

1. ई-कॉमर्स :-

प्रदेश में ई “कॉमर्स नीति” बनाई जाए विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा देश के नियम कानूनों का उल्लंघन करते हुए विभिन्न प्रकार के छदम तरीके अपनाते हुए किए जा रहे व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु तथा उन्हें नियम कानूनों का अनिवार्य रूप से पालन कराने हेतु प्रदेश में “ई कॉमर्स नीति” बनाई जाए( ई-कॉमर्स नीति निर्मात्री समिति में प्रमुख व्यापारी संगठनों के व्यापारी प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से शामिल किए जाएं)

2.

प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के व्यापारियों के व्यापार को ई-कॉमर्स के माध्यम से बढ़ाने हेतु राज्य स्तर पर सरकार द्वारा स्वयं अथवा पीपीपी मॉडल पर व्यापारियों के सहयोग से पूर्ण रूप से स्वदेशी “ई-कॉमर्स पोर्टल” तैयार किया जाए जिसमें प्रदेश के व्यापारियों को निशुल्क व्यापार करने की सुविधा हो ( यह पोर्टल व्यापारियों को केवल मार्केटप्लेस उपलब्ध कराने के मॉडल पर आधारित हो, पोर्टल द्वारा स्वयं बिक्री न की जाए) पोर्टल के प्रचार प्रसार के लिए सरकार अपने बजट में प्रावधान करें

व्यापारी नीति आयोग:-

3.प्रदेश में व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने हेतु “व्यापारी नीति आयोग” का गठन किया जाए तथा इसमें प्रदेश के प्रमुख अनुभवी व्यापारियों को मुख्य भूमिका में रखा जाए तथा अधिकारियों को सदस्य के रूप में ही रखा जाए एवं “व्यापारी नीति आयोग” को सशक्त करते हुए प्रभावी अधिकार दिये जाए ,जिससे प्रदेश के व्यापार को बढ़ावा देने वाली नीतियां बन सके

गुड्स एंड सर्विस टैक्स :-
4.

उत्तर प्रदेश में जीएसटी ट्रिब्यूनल का गठन किया जाए (4.a) प्रदेश स्तरीय “जी एस टी सुझाव समिति “का गठन हो जिसमें प्रदेश के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के अनुभवी विशेषज्ञ व्यापारी प्रतिनिधियों को सदस्य के रूप में शामिल किया जाए जिन के सुझावों को जी एस टी परिषद में राज्य सरकार की ओर से भेजा जाए तथा भेजें गए सुझावों के क्रियान्वयन की जी एस टी परिषद में राज्य सरकार की तरफ से मजबूत पैरवी की जाए

बीमा :-

5.जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपए का “व्यापारी स्वास्थ्य बीमा” सरकार द्वारा अनिवार्य रूप से दिया जाए 6.जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना की परिभाषा में बदलाव करते हुए दुर्घटना बीमा योजना का दायरा बढ़ाते हुए 15 लाख रुपए करते हुए उसके दायरे में कोविड- 19 व अन्य महामारी एवं प्राकृतिक आपदा से होने वाली मृत्यु को भी जोड़ा जाए

कॉमर्शियल विद्युत:-

7.कॉमर्शियल विद्युत कनेक्शन की दरें कम हो तथा कॉमर्शियल उपभोक्ता द्वारा जितनी विद्युत का उपयोग किया गया हो, सिर्फ उतनी विद्युत के मूल्य ही लिए जाएं डिमांड चार्ज, फिक्स चार्ज ,मिनिमम चार्ज आदि समाप्त हो, अर्थात जितनी बिजली उतने दाम

कामर्शियल हाउस टैक्स:-

8.कामर्शियल हाउस टैक्स की दरें आवासीय हाउस टैक्स की दर से मात्र दुगनी निर्धारित की जाए वर्तमान में आवासीय दर से 5 गुना तक यह दरे प्रभावी हैं)

जलकर:-

9.जिन व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर वाटर कनेक्शन नहीं लिया गया हो तथा उनके प्रतिष्ठान में शौचालय मूत्रालय का प्रयोग ना हो रहा हो उन वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को जल कर के भुगतान से मुक्त रखा जाए केवल उन्हीं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों से जलकर वसूला जाए जो जल का कनेक्शन अथवा शौचालय मूत्रालय का प्रयोग करते हो

नगर विकास:-

10.जनता की आवश्यकता के अनुसार स्वाभाविक रूप से प्रदेश के महानगरों में 18 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों पर जिन आवासीय क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में 80% से अधिक व्यवसायिक गतिविधियां हो रही हो उन बाजारों को बाजार मार्ग/ मार्केट स्ट्रीट घोषित किया जाए

11.प्रदेश के महानगरों में मिक्स लैंड यूज की व्यवस्था लागू की जाए

12. व्यापारी सुरक्षा:-

प्रदेश के व्यापारियों की सुरक्षा के लिए “व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ” को वास्तविक रूप से प्रभावी बनाया जाए तथा प्रदेश के हर थाने पर व्यापारी हेल्पडेस्क बने
इंस्पेक्टर राज:-

13.व्यापारियों के वहां किसी भी तरह के सर्वे छापे की कार्यवाही पर पूर्णतया प्रतिबंध हो,विशेष परिस्थितियों में केवल मुख्यमंत्री की अनुमति से ही छापे पड़े (कुछ प्रदेशों में यह व्यवस्था लागू है)

14.-पैकेट बंद खाद्य पदार्थों के सैंपल उत्पादन इकाई से ही लिए जाए व्यापारिक प्रतिष्ठानों से नहीं लिया जाए नाही उन्हें मुकदमे में पार्टी बनाया जाए एवं खाद्य पदार्थ विक्रेता ओं के सैंपल की हुई द्विस्तरीय जांच की व्यवस्था हो तथा प्रदेश के सभी जिलों में टेस्ट लैब की स्थापना की जाए

15. व्यापारियों की शिकायत पर व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों की जांच की जाए तथा प्रभावी कार्रवाई की जाए।

स्टार्ट-अप ग्राण्ड चैलेंज में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग

Related Post

Atal Bihari Vajpayee

अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का हुआ अनावरण

Posted by - December 25, 2021 0
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती…
Kanya Janmotsav

योगी सरकार की पहल से बदली समाज की सोच, लैंगिक समानता की मिसाल बना यूपी

Posted by - February 19, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं समाज में बड़ा बदलाव…
Road Safety

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 22 अप्रैल से 4 मई तक चलेगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

Posted by - April 20, 2024 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए योगी सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। इसको…
cm yogi

त्वरित व संतुष्टिपरक हो लोगों की समस्याओं का समाधान: सीएम योगी

Posted by - June 13, 2023 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण उनकी सरकार…
AK Sharma

सपा सरकार में बिजली न आने से महिलाए विद्युत तारों में कपड़े टांगकर सुखा लेती थी: एके शर्मा

Posted by - March 5, 2025 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र…