नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने लखनऊ में हिंदू नेता कमलेश तिवारी की मौत के बाद अपनी जान को भी खतरे में बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे आईएसआई से कई बार धमकी मिली है। मैं परमात्मा पर विश्वास करती हूं। इसलिए मैंने आज तक इन बातों का जिक्र नहीं किया। लेकिन कमलेश तिवारी की हत्या दिल दहला देने वाली घटना है।
ये भी पढ़ें :-जल्द मिलेगी राहत, 55 रुपये किलो की दर से बिकेगा टमाटर
आपको बता दें उन्होंने कहा कि योगी सरकार को इस बात की भी जांच करानी चाहिए कि कमलेश तिवारी की सुरक्षा क्यों हटाई गई थी और जिन अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा हटाई थी उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान की नापाक हरकत से दो जवान शहीद, एक नागरिक की हुई मौत
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी (50) की दो बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल व चाकू छिपाकर कमलेश के घर की पहली मंजिल पर स्थित दफ्तर पहुंचे।
 
                         
                 
                                 
                     
                     
                     
                     
                    
