rape victim commits suicide in sambhal

संभल: धमकियों से परेशान रेप पीड़िता ने की आत्महत्या, 3 गिरफ्तार

687 0

संभल। जिले में रेप पीड़िता की आत्महत्या (rape victim commits suicide in sambhal ) का मामला सामने आया है। पड़ोस के ही युवक ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था। आरोप है कि पीड़िता के परिवार आरोपी के परिजन समझौता करने के लिए दबाव बना रहे थे।

जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में दलित रेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक साल पहले पड़ोस के ही युवक ने युवती के साथ रेप किया था। आरोपी युवक जेल में बंद हैं। आरोप है कि आरोपी युवक के परिजन रेप पीड़िता के परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मामले में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें मुख्य आरोपी दिनेश भी शामिल है। तीन आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

एक साल पहले दलित युवती कॉलेज जा रही इसी दौरान गांव के ही एक युवक रामलाल ने उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने परिजनों के साथ थाना बहजोई थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी राम लाल को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता अपने दिल और दिमाग से अपने साथ हुई इस घिनौनी घटना को नहीं निकाल पाई और दिन प्रति दिन वो अपना मानसिक संतुलन खोती जा रही थी। इसी बीच आरोपी के परिजन पीड़िता के परिवार पर फैसले का दबाव बना रहे थे और रेप का फैसला न करने पर पीड़ित परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़िता अपने परिवार पर फैसले का दबाव देख और ज्यादा मानसिक तनाव की शिकार होती जा रही थी. इसी के चलते उसने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Related Post

CIVIL HOSPITAL LUCKNOW

UP: कोरोनो वैक्सीन लगवाने के बावजूद कोरोना संक्रमित हो गया सिविल अस्पताल का डॉक्टर

Posted by - March 22, 2021 0
लखनऊ । यूपी में कोरोना वैक्सीन लगवाने के बावजूद एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित (Civil Hospital Doctor Found Corona Positive) हो…
PM Modi

पीएम मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, बोले- रेवड़ी कल्चर को करना खत्म

Posted by - July 16, 2022 0
जालौन: उत्तर प्रदेश को रफ़्तार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज शनिवार को जालौन में 296…