E-Transport

राहुल का बयान यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश : योगी

140 0

लखनऊ। संसद में अयोध्या में विस्थापितों को दिये गये मुआवजे को लेकर राहुल गांधी के भाषण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने करारा पलटवार किया है। सीएम योगी (CM Yogi) ने सोमवार को कहा कि राहुल का बयान यूपी और अयोध्या को बदनाम करने के लिए दिया गया है। सदन में दिया गया राहुल का झूठा बयान अत्यंत ही निंदनीय और शर्मनाक है।

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि अयोध्या में विभिन्न विकास कार्यों के दौरान विस्थापित हुए लोगों को 1733 करोड़ रुपये की धनराशि मुआवजे के तौर पर प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री सोमवार शाम अपने सरकारी आवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

राहुल का बयान निंदनीय और शर्मनाक

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने कहा कि हम सबने राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव में झूठे और गुमराह करने वाले वक्तव्य देते हुए देखे हैं। संविधान का गला घोंटने वाले लोगों ने संविधान के बारे में गुमराह करने वाले वक्तव्य देने के लिए विदेशी पैसे के बल पर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया था। एक लाख का फर्जी बॉन्ड भरवाकर भारत की माताओं और बहनों को गुमराह करने का कार्य किया। आज फिर इन्होंने झूठा बयान दिया है जोकि अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है।

कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है

मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi)  ने कहा कि हर कोई जानता है कि अयोध्या को उसकी पहचान से किसने वंचित किया है। राहुल गांधी और उनके सहयोगियों ने न केवल अयोध्या को वनवास दिया था,बल्कि सरयू को भी रक्तरंजित किया था। आज जब अयोध्या अपने वैभव को पुन:प्रतिष्ठापित करते हुए पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है तो कांग्रेस इसे कैसे अच्छा मान सकती है। कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है। सच ये है कि 1733 करोड़ रुपये केवल मुआवजे के लिए अयोध्या वासियों को उपलब्ध कराए हैं।

राहुल गांधी ने भारत माता की आत्मा को लहूलुहान किया है : योगी

चाहे रामपथ हो, भक्तिपथ हो, जन्मभूमि पथ हो या एयरपोर्ट हो, जिसकी जमीन, दुकान, मकान इसमें शामिल थी, उन्हें मुआवजा दिया गया है। जिनके पास पीछे दुकान बनाने की जगह थी, उनके दुकान बने हैं, जिनके पास स्पेस नहीं था उन्हें मल्टी लेवल काम्प्लेक्स बनाकर दुकान देने के कार्य को आगे बढ़ाया गया। राहुल के बयान सत्य से परे झूठ का पुलिंदा हैं। यह यूपी और अयोध्या को बदनाम करने की साजिश है। यह भारत और अयोध्या की छवि को खराब करने की उस मानसिकता का हिस्सा है जो ये एक्सिडेंटल हिन्दू आजादी के बाद से लगातार करते आ रहे हैं।

अयोध्या में कितना दिया गया मुआवजा एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

● अयोध्या एयरपोर्ट के लिए 952.39 करोड़ रुपये का मुआवजा

● अयोध्या बाईपास (रिंग रोड) के लिए 295 करोड़ का मुआवजा

● राम जन्मभूमि पथ में 14.12 करोड़ रुपये का मुआवजा

● भक्ति पथ में 23.66 करोड़ रुपये का मुआवजा

● रामपथ में 114.69 करोड़ का मुआवजा

● पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 29 करोड़ रुपये का मुआवजा

● चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 119.20 करोड़ रुपये का मुआवजा

● रुदौली-रोजागांव रेलवे स्टेशन के मध्य रेलवे दोहरीकरण के निर्माण के लिए 35.03 लाख रुपए

● एनएच 330ए के निर्माण के लिए 163.90 करोड़ रुपये का मुआवजा

● एनएच 227बी के पैकेज 3 के अंतर्गत 21.09 करोड़ का मुआवजा दिया

● अबतक कुल 21,548 व्यक्तियों को मुआवजा दिया जा चुका है

● न केवल मुआवजा दिया गया, बल्कि दुकानों का सौंदर्यीकरण कराया गया

● अयोध्या में दुकानदारों का व्यापार पहले से अधिक बढ़ा है

Related Post

Akharas

महाकुंभ 2025: कुंभ क्षेत्र में अखाड़ों के बसावट की प्रकिया शुरू, अखाड़ों की उपस्थिति से बढ़ी रौनक

Posted by - November 18, 2024 0
प्रयागराज। प्रयागराज में होने जा रहे सनातन परंपरा के सबसे बड़े समागम महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) में कुंभ क्षेत्र में…
Medical Facilities

रोड एक्सीडेंट के केस में गोल्डन ऑवर में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड किये जा रहे अपग्रेड

Posted by - March 30, 2025 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उत्तर प्रदेश में रोड एक्सीडेंट (Road Accident) में कमी लाने और घायलों को…
Anamika Gets Sahitya Academi Award

LU की पूर्व छात्रा अनामिका को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार

Posted by - March 13, 2021 0
लखनऊ। प्रख्यात कवयित्री, लेखिका और आलोचक अनामिका को साहित्य अकादमी पुरस्कार (Sahitya Academi Award)  2020 से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय…