पुष्कर सिंह धामी

हार के जीते पुष्कर सिंह धामी, बन गए अगले मुख्यमंत्री

445 0

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में कौन बनेगा मुख्यमंत्री? की सभी अटकलों पर आज पूर्ण विराम लग गया है। आज बीजेपी की विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को नेता चुना गया है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) बतौर पर्वेक्षक मौजूद रहे।

पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद राजनाथ सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड इनके नेतृत्व में प्रगति करेगा। इसके आगे उन्होंने कहा कि पुष्कर धामी सरकार चला चुके और उन्हें अच्छा अनुभव भी है।

राज्य की राजधानी में आज उत्तराखंड विधानसभा में आयोजित एक समारोह में भाजपा विधायकों ने पद की शपथ ली। भगवा पार्टी ने पहाड़ी राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी करके इतिहास रच दिया। धामी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी सीट हार गए थे, भले ही वह मौजूदा सीएम थे और उनकी पार्टी ने राज्य में सत्ता बरकरार रखी।

यह भी पढ़ें: छह दिन के प्रवास पर कशी पहुंचेंगे RSS प्रमुख, इस दिन आएंगे लखनऊ

Related Post

CM Dhami

इंद्रमणि बडोनी की उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही: सीएम धामी

Posted by - August 18, 2022 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने इंद्रमणि बडोनी ( Indramani Badoni ) की पुण्यतिथि पर नमन करते हुए…