Public representatives met CM Dhami

धामी से मिले जनप्रतिनिधि, समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश

143 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर जनप्रतिनिधियों और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार के लिए जनता की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सभी जन समस्याओं पर गहरी निगाह रखें और उनका शीघ्र समाधान करें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हर जिले में नियमित रूप से जन सुनवाई की प्रक्रिया को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से जन समस्याओं की सुनवाई करें और नागरिकों को तत्काल राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जनता के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान किया जाए।

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने यह भी कहा कि राज्य सरकार विभिन्न विकास योजनाओं और योजनाओं के माध्यम से आम जनता की सेवा में निरंतर लगी हुई है। सभी सरकारी विभागों को जनता के बीच पहुंचने और उनकी समस्याओं का हल निकालने के लिए निर्देशित किया गया है।

Related Post

harish rawat

राजनीतिक अस्थिरता पर हरदा का तंज, कुछ लोग दिल्ली में तो कोई मुंबई में नहा-धोकर तैयार

Posted by - March 6, 2021 0
देहरादून । उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता की चर्चाओं की बड़ी वजह शनिवार को अचानक देहरादून पहुंचे बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक…