पुलिस ने रंगे हाथों धरा जुआरी को

पुलिस ने रंगे हाथों धरा जुआरी को

613 0

तालकटोरा पुलिस ने इलाके से जुआरियों को रंगे हांथो गिरफतार किया है। आरोपितों के कब्जे और मालफड़ से हजारों रुपये नगद बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी तालकटोरा ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपितों की गिर तारी के लिए इलाके में स्थित पीएमटी ग्राउण्ड में बने मंदिर के पीछे छापेमारी की कार्रवाई की थी। पुलिस की कार्रवाई देख आरोपित भागने का प्रयास करने लगे।

बिना कारणों सफाई कर्मी ने लगाई फांसी

इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम तालकटोरा पावर हाउस निवासी सचिन वर्मा, सु मैया बिहार सरीपुरा कनक सिटी तालकटोरा निवासी शमीम अहमद, सरिपुरा कनक सिटी निवासी नन्द कुमार उर्फ अजय अवस्थी, भरतपुरी बी-ब्लाक निवासी मंजूद अली, भरतपुरी बी-ब्लाक निवासी जय कुमार, भरतपुरी बी-ब्लाक निवासी शुभम धानू, तालकटोरा पावर हाउस निवासी तिलक, सरीपुरा आलमनगर निवासी शिवम चौहान, कनक सिटी सरिपुरा निवासी गोविन्द्र प्रसाद, सरिपुरा आलमनगर निवासी अजय राजपूत बताया है। आरोपितों के कब्जे और मालफड़ से पुलिस को हजारों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपितों को जेल रवाना किया है।

Related Post

स्‍वतंत्र देव सिंह ने काली बाड़ी मंदिर में की कामना, यूपी चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीते बीजेपी

Posted by - September 28, 2021 0
गोरखपुर। बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह गोरखपुर की काली बाड़ी मंदिर में मत्‍था टेककर 2022 के विधानसभा चुनाव में…