पुलिस ने रंगे हाथों धरा जुआरियों को

793 0

मड़ियांव पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को रंगे हांथो गिर तार किया है। आरोपित के कब्जे और मालफड से हजारों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी मड़ियांव ने बताया कि मंगलवार की देर शाम पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर भिठौली  के पीछे रेलवे लाइन के पास छापेमारी की कार्रवाई की थी।

हसनगंज पुलिस ने रंगे हांथो पकड़ा सट्टेबाज

पुलिस कार्रवाई देख आरोपित भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने आरोपतों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सेक्टर एच जानकीपुरम निवासी केशन, ग्राम मोसड टिकैतगंज कुर्सी बाराबंकी निवासी सुनील कुमार, ग्राम मोसड टिक्ैतगंज कुर्सी बाराबंकी निवासी अभिषेक गुप्ता, सीताबिहार कालोनी जानकीपुरम निवासी अतुल और शेरवानीनगर मड़ियांव निवासी मो0 कलीम बताया है। आरोपितों के कब्जे और मालफड़ से पुलिस  ने हजारों रुपये नगद और ताश के पत्त बरामद किए हैं। अन्य जानकारियां हांलिस कर पुलिस ने आरोपित को जेल रवाना किया है।

Related Post

cm yogi

देश में आबादी के लिहाज से सबसे बड़े राज्य के युवा अब बनेंगे स्मार्ट : सीएम योगी

Posted by - January 7, 2022 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा है कि प्रदेश में एक करोड़ विद्यार्थियों को मुफ्त दिए जा रहे…

पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस

Posted by - February 28, 2021 0
आय से अधिक सम्पत्ति की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) शीघ्र ही समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोज कुमार पांडेय को बयान दर्ज कराने के लिए शीघ्र ही नोटिस भेजा जाएगा। शासन के आदेश पर विजिलेंस ने उनके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों की खुली जांच शुरू कर दी है। गोपनीय जांच में शिकायतें प्रथमदृष्ट्या सही पाए जाने के बाद खुली जांच के आदेश दिए गए हैं।   फतेहपुर : स्वर्गीय इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे प्रेमदत्त तिवारी का निधन बिजलेंस के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय से आय से अधिक सम्पत्ति मामले में पूछताछ की जाएगी। इसके लिए उनको नोटिस भेजा जाएगा। मनोज पांडेय पर अपने क्षेत्र के दलित परिवार की जमीन अवैध ढंग से हथियाने का भी आरोप है। शिकायतें मिलने पर सरकार ने विजिलेंस के माध्यम से पहले गोपनीय जांच कराई। जांच में आरोप प्रथमदृष्ट्या सही पाए गए। जांच रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद शासन ने विजिलेंस को मनोज पांडेय के विरुद्ध खुली जांच करने का आदेश दे दिया। विजिलेंस अब शिकायतों से संबंधित साक्ष्य जुटाने के साथ ही मनोज पांडेय से पूछताछ भी करेगी। खुली जांच में दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सकती है। रायबरेली जिले की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। जांच के शिकंजे में फंसने वाले वह तीसरे पूर्व मंत्री हैं। सपा सरकार में मंत्री रहे मो. आजम खां के विरुद्ध एसआईटी व गायत्री प्रसाद प्रजापति के विरुद्ध विजिलेंस जांच की जांच चल रही है। एसआईटी जल निगम भर्ती घोटाले में मो. आजम खां को दोषी ठहरा चुकी है। गायत्री प्रजापति के विरुद्ध तो आय से अधिक संपत्ति की जांच चल रही है