PM Modi

हर-हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से गूँजी काशी

254 0

वाराणसी : काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद शनिवार को सायं काल लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां हजारों की संख्या में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने ढोल, नगाड़ों, डमरू व शंखनाद के साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर हर-हर महादेव एवं जय श्रीराम के उद्घोष के बीच अभूतपूर्व स्वागत किया। वहां से पीएम का काफिला काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुआ। पूरे यात्रा मार्ग में जगह-जगह भाजपा की तरफ से बनाये गए स्वागत प्वाइंटों पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं काशीवासी मौजूद थे।

पीएम मोदी (PM Modi) का काफिला जैसे ही स्वागत प्वाइंट के नजदीक पहुंचता। हर-हर महादेव और जय श्रीराम के उद्घोष साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर लोग पीएम का स्वागत करते नजर आये। काशीवासियों का प्यार, दुलार और अपनत्व के भाव से अभिभूत पीएम मोदी खुद को रोक नहीं पाए और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार करते आगे बढ़ते रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने अगवानी करते हुए स्वागत किया।

पीएम मोदी (PM Modi)  का हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर मुख्य द्वार के निकट पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह व पवन सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं काशीवासियों ने पीएम मोदी का काशी की गरिमा के अनुरूप भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात अजगरा विधायक टी. राम एवं संजय सोनकर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राइमरी पाठशाला शगुनहा पर पीएम मोदी का स्वागत किया। शगुनहा अंडरपास पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एवं संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग पीएम मोदी का स्वागत किया।

स्वागत के क्रम में गिलट बाजार स्थित संत अतुलानंद पर शहर उत्तरी विधायक एवं राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल एवं अरविंद सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग ढोल नगाड़े, डमरू दल, शंखनाद एवं पुष्प वर्षा कर पीएम मोदी का स्वागत किया। भोजूबीर चौराहे पर राकेश सिंह अलगु, गोलघर चौराहा पर पुर्व विधायक डा शिवनाथ यादव एवं अशोक मौर्या, पुलिस लाइन चौराहा पर राजेश मिश्रा, अजीत सिंह एवं मदन मोहन दूबे, सांस्कृतिक संकुल पर सूजीत मौर्या, बृजेश चौरसिया, बृजेश श्रीवास्तव, काली मंदिर पर एड.अशोक कुमार एवं मुकेश कुमार, चौरा माता मंदिर पर महापौर अशोक तिवारी एवं सिद्धनाथ शर्मा, सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु एवं राकेश शर्मा, प्रदीप होटल पर प्रदीप अग्रहरि के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।

इस क्रम में लहुराबीर चौराहे पर भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, कुसूम पटेल,ई अशोक यादव, अजय होटल पर आयुष चंद्र राजपूत, चौछटंवा मोड़ पर अम्बरीष सिंह भोला, सरोजा पैलेस पर सन्नी जौहर, पिपलानी कटरा पर जिला एवं महानगर प्रभारी अरुण पाठक एवं श्रवण गुप्ता, गोपी ब्रदर्स पर मीरा गुप्ता, कबीर चौरा पर राजीव सिंह, कबीर चौरा हास्पिटल के बाहर अभिषेक निगम, हरिदास कटरा पर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय एवं संजय केशरी, लोहटिया पर विष्णु गुप्ता, बड़ा गणेश मोड़ पर अंकित यादव, हरिश्चंद्र इंटर कालेज पर नीरज जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।

यूपी को मिलेगी लाइट हाउस प्रोजेक्ट की सौगात, पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

इसी प्रकार मैदागिन चौराहे पर वाराणसी लोकसभा के समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी एवं संदीप चौरसिया, सप्तसागर पर राज्य सभा सांसद एवं काशी क्षेत्र के प्रभारी अमर पाल मौर्य, अग्रसेन पीजी कालेज पर वाराणसी लोकसभा प्रभारी सतीश द्विवेदी, बुलानाला पर मनोज कसेरा, नीचीबाग कार्यालय पर शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, रेशम कटरा पर आत्मा विश्वेश्वर, ठठेरी बाजार मोड़ संतोष सोलापुरकर व विवेकानंद कसेरा, चौक थाने के सामने भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी व नरसिंह दास, दालमंडी गेट पर शकील भाई,मणिकर्णिका द्वार पर रमेश तिवारी, काशी विश्वनाथ गेट नं 4 पर पवन शुक्ला के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।

स्वागत प्वाइंट के इस क्रम में पीएम मोदी (PM Modi) के विश्वनाथ मंदिर दर्शन, पूजन करने के पश्चात वापसी में बरेका गेस्ट हाउस जाते समय कैंसर हास्पिटल लहरतारा पर जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं प्रवीण सिंह गौतम, बनारस रेलवे स्टेशन के पास कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव एवं अभिषेक मिश्रा तथा बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस के पास जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या एवं लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता अपने प्रिय सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ढोल नगाड़े, डमरू दल एवं शंखनाद के बीच पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशी में रात्रि विश्राम के पश्चात अगले दिन 10 मार्च को पूर्वान्ह बरेका हेलीपैठ से आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Related Post

CM Yogi

लखनऊ समेत कई जिलों में जमीनों के सर्किल रेट का जल्द पुनरीक्षण कराएगी योगी सरकार

Posted by - March 10, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार (Yogi Government) लखनऊ समेत कई जिलों में जल्द…
शरद पवार

मोदी के पास नहीं है परिवार, इसलिए दूसरों के घरों में करते हैं ताक-झांक : पवार

Posted by - April 17, 2019 0
मुंबई। लोकसभा चुनाव 2019 में राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इस रेस में राष्ट्रवादी कांग्रेस…
UP Transport Corporation

परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों को भी अब पारिवारिक यात्रा पर दिया जाएगा पास

Posted by - November 2, 2023 0
लखनऊ। रोडवेज की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने वाली योगी सरकार रोडवेज बसों में अब परिवहन निगम (Transport Corporation) के संविदा…