पीएम मोदी ने जेपी-नानाजी देशमुख को दी श्रद्धांजलि, कहा- भारत के इतिहास में अमिट छाप छोड़ी

504 0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल विरोधी आंदोलन का नेतृत्व करने वाले समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण और जन संघ नेता नानाजी देशमुख की जयंती पर सोमवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम ने देश के प्रति इन दोनों हस्तियों के योगदान की सराहना की।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि 

प्रधानमंत्री ने नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, महान दूरदृष्टा भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी जयंती पर प्रणाम। उन्होंने हमारे गांवों के विकास और मेहनती किसानों के सशक्तीकरण के प्रति स्वयं को समर्पित कर दिया। नानाजी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 2017 में दिए गए अपने भाषण को साझा कर रहा हूं। मोदी ने इस ट्वीट के साथ अपने भाषण का यूट्यूब लिंक भी साझा किया है।

बता दें कि नानाजी देशमुख का असली नाम चंडिकादास अमृतराव देशमुख था। उनका जन्म 11 अक्टूबर 1916 को महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में हुआ था। बाद में वह संघ से जुड़कर समाजसेवा करने लगे। यूपी में संघ को मजबूत करने में उनकी बड़ी भूमिका थी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाया। उनके ही प्रयासों से 1952 में यूपी के गोरखपुर में पहला सरस्वती शिशु मंदिर खुला। 27 फरवरी 2010 को उनका निधन हुआ। 2019 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा गया। नरेंद्र मोदी को भी नानाजी देशमुख के साथ काम करने का मोका मिला था।

जय प्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, लोकनायक जेपी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह एक अतुलनीय हस्ती थे, जिन्होंने भारत के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने स्वयं को जन कल्याण के लिए समर्पित किया और देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में सबसे आगे रहे। हमें उनके आदर्शों से बहुत प्रेरणा मिलती है।

 

Related Post

Swachh Ghar

155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान: प्रत्येक वार्ड के 03 घरों को मिला ‘स्वच्छ घर’ सम्मान

Posted by - September 27, 2024 0
लखनऊ। स्वच्छता के प्रणेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी “बापू” की 155 वी जयंती पर स्वच्छांजलि देने के लिए प्रदेश के सभी…
Bombay High court

हाईकोर्ट से चीनी कंपनी बाइटडांस को भारतीय बैंक खातों के संचालन की मिली अनुमति

Posted by - April 7, 2021 0
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने मंगलवार को चीनी कंपनी बाइटडांस को अपने भारतीय बैंक खातों के संचालन की…