PM Modi

पीएम मोदी ने शीतकालीन गंगा स्थल Mukhwa में पूजा-अर्चना की

118 0

देहारादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने गुरुवार को उत्तराखंड के मुखवा में मां गंगा के शीतकालीन निवास स्थान पर पूजा-अर्चना की । पीएम मोदी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी भी थे, जिन्होंने देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी की। पीएम मोदी ने मुखवा में बर्फ से ढके पहाड़ों की लुभावनी सुंदरता का भी आनंद लिया और वहां के लोगों का अभिवादन किया।

राज्य के मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi ) का यह दौरा मुखीमठ ( मुखवा ) को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने और राज्य की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को मजबूत करने के लिए आवश्यक है। सीएम धामी ने कहा, ” हम सभी मुखवा में इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनकर गौरवान्वित हैं। राज्य के सभी लोगों की ओर से, देवभूमि उत्तराखंड की शीतकालीन या त्रा पर यशस्वी प्रधानमंत्री का हार्दिक स्वागत और बधाई। ”

देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देकर राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं । इसी सिलसिले में कल सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुखवा में मां गंगा की पूजा-अर्चना का अवसर मिलेगा । इसके बाद हर्षिल में अपने परिजनों से संवाद करूंगा। प्रधानमंत्री ने मुखवा मंदिर की अपनी यात्रा को लेकर भी उत्साह व्यक्त किया। मुखवा मंदिर अपने आध्यात्मिक महत्व और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘ मैं मुखवा में पावन और पवित्र मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल के दर्शन को लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह पवित्र स्थल अपने आध्यात्मिक महत्व और अद्भुत सौंदर्य के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है। इतना ही नहीं, यह ‘विरासत के साथ-साथ विकास’ के हमारे संकल्प का अनूठा उदाहरण है।’

उत्तराखंड सरकार ने इस साल शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम शुरू किया है । हजारों श्रद्धालु पहले ही गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के शीतकालीन प्रवास स्थलों के दर्शन कर चुके हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे और पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देना है।

Related Post

ज़ील 2020

IILM एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग : ‘ज़ील 2020’ में सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गये

Posted by - February 13, 2020 0
लखनऊ। गोमती नगर स्थित IILM एकेडमी  ऑफ हायर लर्निंग, केे चार दिवसीय 13वें वार्षिकोेत्सव  ‘ज़ील 2020’ के दूसरे दिन विभिन्न…
Remedisvir

उत्तराखंड: नकली रेमडेसिविर बनाने वाली फैक्ट्री पर दिल्ली क्राइम ब्रांच का छापा

Posted by - April 30, 2021 0
नई दिल्ली । देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। इसी बीच उत्तराखंड के कोटद्वार में नकली रेमडेसिविर…
CM Dhami

धामी सरकार ने जोशीमठ भू-धसाव को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक, पुनर्वास के दिए निर्देश

Posted by - January 6, 2023 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami)  ने जोशीमठ भू-धसाव (Joshimath Landslide) से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की वैकल्पिक व्यवस्था…