गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए ये जगहें रहेगी सबसे बेस्ट

240 0

जब भी कभी घूमने (Traveling) जाने की बात आती हैं तो लोग ऐसे दिनों का चुनाव करते हैं जब बच्चों की स्कूल की छुट्टियां पड़ रही हो। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों (Travel in Summer)  में घूमने की प्लानिंग करना सबसे उचित समय हैं। हालांकि, इन दिनों में देखा जाता हैं कि लोग ये तय नहीं कर पाते कि उन्हें घूमने के लिए किन जगहों पर जाना चाहिए। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी ऑफबीट डेस्टीनेशन लेकर आए हैं जहां आप गर्मियों की छुट्टियां (Travel in Summer) स्पेशल तरीके से बिता सकेंगे और गर्मी के इन दिनों में भी घूमने का मजा ले सकेंगे। तो आइये जानते हैं देश की इन खूबसूरत डेस्टीनेशन के बारे में…

शिलांग (Travel in Summer)

गर्मियां में घूमने के लिए आप शिलांग जा सकते हैं। नॉर्थ ईस्ट की ये सबसे प्यारी जगहों में से एक है। यहां आप डॉन वॉस्को संग्रहालय, झील और शिलांग व्यू पॉइंट जैसी कई अन्य खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं। मार्च के महीने में यहां का मौसम भी काफी अच्छा रहता है और गर्मियों के लिए घूमने के लिहाज से ये जगह काफी सही मानी जाती है। यहां आपको कई अद्भुत सुंदरता और मनमोहनीय नजारें देखने को मिल सकते हैं।

चटपाल (Travel in Summer)

कश्मीर में यह ऑफबीट डेस्टीनेशन कश्मीर घाटी के शांगस जिले में है। जम्मू और कश्मीर में इस ऑफ बीट डेस्टीनेशन पर वो सबकुछ है, जो आप अपनी छुट्टियों के लिए चाहते हैं। यह जगह सुंदरता का प्रतीक है। हालांकि बहुत कम लोग इस जगह की यात्रा का उल्लेख करते हैं, इसलिए कम लोगों को इसके बारे में पता है। यहां आप ठंडे पानी के नदी के किनारे और हरे-भरे घास के मैदानों का आनंद ले सकते हैं। चटपाल फैमिली ट्रिप या पार्टनर के साथ घूमने के लिए ये एकदम परफेक्ट प्लेस है।

इन खूबसूरत जगहों पर पार्टनर के साथ बिताएं रोमांटिक टाइम

डलहौजी (Travel in Summer)

वैसे तो पूरा हिमाचल प्रदेश ही घूमने के लिहाज से बेहतर है, लेकिन जब बात डलहौजी की होती है, तो फिर बाकी जगह इसके आगे छोटी नजर आती हैं। मार्च के महीने में यहां शहर का तापमान लगभग 25 डिग्री से ज्यादा नहीं रहता है। गर्मियों की छुट्टियां बिताने हर साल यहां काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ये जगह घूमने और सुकून के पल बिताने के लिए काफी सही है। यहां आप सतधारा झरना और पंचपुला खाज्जिअर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।

केम्म्रगुंडी (Travel in Summer)

जब हिल स्टेशनों की बात आती है, तो हम अक्सर दक्षिण भारत के ऊटी और कोडाईकनाल के बरे में सोचते हैं, लेकिन कम्म्रगुंडी एक ऐसा डेस्टीनेशन है, जो कर्नाटक के चिक्कमगलरू जिले में स्थित है। बैंगलोर से लगभग 273 किमी दूर यह एक ऐसी जगह है जहां झरने, पहाड़ जैसे असली परिदृश्य के बीच आराम करने का मौका मिलेगा। यह जगह सड़क मार्ग चिक्कमगलुरू से 53 किमी दूर है। यदि आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज कर रहे हैं, तो आप लिंगदहली से निजी बस पकड़ सकते हैं। यहां पर राजभवन के पास ठहरने के लिए एक गेस्ट हाउस अच्छा ऑप्शन है।

गूगल मैप्स पर मल्टीपल स्टॉप जोड़कर ट्रैवलिंग को बनाएं आसान

शिमला (Travel in Summer)

शिमला एक ऐसी जगह हैं, जहां लोग घूमने, हनीमून, पार्टी करने आदि के लिए जाते हैं। अगर आप भी गर्मियों में कहीं जाने की सोच रहे हैं तो फिर आप शिमला की वादियों में जा सकते हैं। यहां गर्मियों में भी मौसम काफी अच्छा रहता है। साथ ही बात घूमने की करें तो यहां आप कुफरी, नारकंडा, चैल और लोकल जगहों पर घूम सकते हैं। यहां शॉपिंग के लिए मॉल रोड भी है। जहां आपको कपड़ों से लेकर लकड़ी का सामान आसानी से मिल जाएगा।

ऋषिकेश (Travel in Summer)

गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए ऋषिकेश बिल्कुल सही जगह मानी जाती है। ऋषिकेश उत्तराखंड में स्थित है, और यहां हर साल देश ही नहीं विदेशों से भी सैलानी गर्मियों में पहुंचते हैं। ये जगह सबसे ज्यादा राफ्टिंग के लिए जानी जाती है। यहां आप 600 रुपये तक में रॉफ्टिंग के मजे ले सकते हैं। यहां ठहरने के लिए अच्छे होटल और खाने के लिए अच्छा खाना भी मिलता है। यहां कई मंदिर भी हैं, जहां आप दर्शन कर सकते हैं।

घमौरियों से हैं परेशान जल्द करें ये उपाय

तुंगी (Travel in Summer)

लोनावला और खंडाला की सुदंरता से हम सभी परीचित हैं। लेकिन तुंगी महाराष्ट का एक ऐसा ऑफबीट डेस्टीनेशन है, जहां के दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। तुंगी पुणे से लगभग 85 किमी की दूरी पर स्थित हैं। तुंगी आराम करने और खुद को रीफ्रेश करने के अलावा पावना झील पर ट्रेकिंग के लिए यह एक अच्छी जगह है।

Related Post

rahul-gandhi

देश के चंद शीर्ष उद्योगपतियों के फायदे के लिए सरकार किसानों की आय और भविष्य छीनना चाहती है: राहुल गांधी

Posted by - March 21, 2021 0
रायपुर। तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul…
mamta banerjee

सब कुछ बिक जाएगा बस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘झूठ की फैक्टरी’ बची रहेगी : ममता

Posted by - March 23, 2021 0
पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) । पश्चिम बंगाल में चुनाव में सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख…
Mamta Banerjee

ममता ने की चुनाव आयोग से अपील- लोगों की जान के साथ न खेलें, जल्द समाप्त करें चुनाव

Posted by - April 19, 2021 0
पश्चिम बंगाल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चाकुलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग से हाथ…