Panki Power Plant

पनकी पावर प्लांट जल्द शुरू करेगा बिजली उत्पादन

332 0

कानपुर। कानपुर में पांच वर्ष पूर्व जिस पनकी पावर प्लांट (Panki Power Plant) की नई यूनिट की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने आधारशिला रखी थी वह अब बनकर तैयार हो चुकी है। यही नहीं, मार्च माह में यूनिट का ट्रायल भी सफल रहा है और अब अगले सप्ताह से बिजली उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। इससे कानपुर सहित आसपास के जनपदों में बिजली का संकट काफी कम हो जाने की संभावना है।

पनकी पॉवर प्लांट (Panki Power Plant) का संचालन वर्ष 2016 में इसलिए बंद कर दिया गया था कि मशीनें पुरानी होने की वजह से खर्च अधिक पड़ता था। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2019 में पनकी पॉवर प्लांट में 660 मेगावाट की नई यूनिट की आधारशिला रखी थी। इसके बाद भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने 5816.70 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया और जनवरी 2022 में निर्माण पूरा होने का लक्ष्य दिया गया।

इसी बीच कोरोना महामारी से 80 हेक्टेयर में बन रहे इस प्लांट के निर्माण कार्य में बाधा बनी रही। निर्माण कार्य में गति लाने के लिए 912.5 करोड़ रुपये का और बजट बढ़ाया गया। जनवरी 2024 में पावर प्लांट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया और मार्च माह में ट्रायल भी सफल रहा।

पनकी पावर प्लांट (Panki Power Plant) के मुख्य महाप्रबंधक गोविंद कुमार मिश्रा ने शनिवार को बताया कि पनकी प्लांट की नई यूनिट बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। मार्च माह में पहला ट्रायल किया गया जो सफल रहा। इसके बाद भी अधिकारियों ने छोटे बड़े कई ट्रायल किये और अब संभावना है कि अगले सप्ताह से पावर प्लांट बिजली (Panki Power Plant) उत्पादन शुरू कर देगा। इसे लेकर उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम के अधिकारियों से भी बराबर विचार-विमर्श किया जा रहा है।

Related Post

disabled children

बेसहारा बच्चों की पालनहार बन रही योगी सरकार, स्पॉन्सरशिप योजना से खिल रहा बचपन

Posted by - October 5, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ (CM Yogi) उत्तर प्रदेश के कमजोर और वंचित बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। योगी…
CM Yogi

ना जाति का सहारा लेती है और न ही झूठे वादे करती है भाजपा: योगी

Posted by - March 2, 2024 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की भाजपा सरकार…
Environment Directorate and I-Forest join hands for a green future

यूपी के हरित भविष्य के लिए पर्यावरण निदेशालय व आई-फॉरेस्ट ने मिलाया हाथ

Posted by - March 20, 2025 0
लखनऊ : पर्यावरणीय स्थिरता और जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के…