भारत को 173 रन का लक्ष्य

पाक ने फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दिया 173 रन का लक्ष्य

794 0

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में मंगलवार को अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं। 43.1 ओवर में पूरी पाक टीम 172 रन पर धराशाई हो गई है। यह मैच जीतते ही भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज हैदर अली (56) और कप्तान रोहेल (62) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन लगातार अंतराल में विकेट गिरते ही रहे।

पाकिस्तान के आखिरी छह विकेट महज 26 रन पर गिरे

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही थी। सलामी बल्लेबाज हैदर अली (56) और कप्तान रोहेल (62) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन लगातार अंतराल में विकेट गिरते ही रहे। भारत के लिए पेसर सुशांत मिश्रा ने 3 विकेट लिए। पेसर कार्तिक त्यागी और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को दो-दो सफलता मिली। पाकिस्तान के आखिरी छह विकेट महज 26 रन पर गिरे। उसकी शुरुआत भी खराब ही रही थी, यानी पूरे मैच में भारतीय गेंदबाज छाए रहे। पेसर ने धूम मचाया तो स्पिनर्स ने भी जमकर बवाल काटा।

जानें सेमीफाइनल तक भारत का सफर

इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम भारत अबतक मौजूदा टूर्नामेंट में अजेय रही है। पहले मैच में श्रीलंका को 90 रन, दूसरे मुकाबले में जापान को 10 विकेट, तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन तो क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से धूल चटाते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। अब भारतीय शेरों की नजरें अपने पांचवें खिताब पर हैं।

भारत अंडर 19: प्रियम गर्ग (कप्तान), आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर, शुभांग हेगड़े, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, कार्तिक त्यागी, कुमार कुशाग्र, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, रवि बिश्नोई, शाश्वत रावत, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, सिद्धेश वीर।

पाकिस्तान अंडर 19: रोहेल नजीर (कप्तान), आमिर अली, अब्बास अफरीदी, अब्दुल बंगलजइ, आरिश अली खान, फहाद मुनीर, हैदर अली, इरफान खान, मोहम्मद आमिर खान, मोहम्मद हैरिस, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शहजाद, कासिम अकरम, ताहिर हुसैन।

Related Post

म्यांमार के रोहिग्यों ने बांग्लादेश बार्डर से अवैध तरीके से यूपी में किया प्रवेश

म्यांमार के रोहिग्यों ने बांग्लादेश बार्डर से अवैध तरीके से यूपी में किया प्रवेश

Posted by - March 2, 2021 0
म्यांमार के रोहिग्यों को बांग्लादेश बार्डर से अवैध तरीके से यूपी में प्रवेश कराने के आरोप में गिरफ्तार किये गये…
CM Dhami

जम्मू-कश्मीर का यह चुनाव तीन परिवारों और यहां के नौजवानों के बीच का हैः धामी

Posted by - September 18, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बनी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार…