Lucknow Oxygen case

ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगकर परिजन तलाश रहे अपनों की सांसे

922 0

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ इस वक्त ऑक्सीजन ( hospital report corona cases in lucknow) की भारी किल्लत से जूझ रही है। हाल ये है कि परिजनों को मरीजों के लिए खुद ही ऑक्सीजन का सिलेंडर भरवाकर ले जाना पड़ रहा है। इसके लिए कई रिफिलिंग सेंटर्स पर लोगों की लंबी कतार लगी है।

  • लखनऊ के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत
  • परिजनों को खुद लाने पड़ रहे हैं सिलेंडर

कोरोना वायरस के ताजा तूफान ने देश के स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खोल दी है। देश के अधिकतर हिस्सों में अस्पतालों के बाहर भीड़ है, बेड्स की कमी है लेकिन इस वक्त सबसे बड़ी समस्या जो बन गई है वह ऑक्सीजन की किल्लत है। दिल्ली हो या लखनऊ ऑक्सीजन के सिलेंडर को लेकर हर जगह मारामारी है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के तालकटोरा के पास ऑक्सीजन रिफिलिंग सेंटर पर आम लोगों की भीड़ है। यहां लोग दूर-दूर से ऑक्सीजन का सिलेंडर भरवाने आए हैं, क्योंकि अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत है और परिजनों को मरीजों के लिए खुद ही ऑक्सीजन लाना पड़ रहा है।

लखनऊ के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन ना होने के कारण मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और इलाज के लिए तड़पना पड़ रहा है। कई अस्पतालों में किल्लत के बाद मरीजों के परिजनों के सामने कोई रास्ता नहीं बचा है, यही वजह है कि परिजन इधर से उधर सिर्फ ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए दौड़ रहे हैं।

रिफिलिंग सेंटर पर पहुंचे लोगों को कहना है कि अस्पताल वाले सीधे ही मना कर रहे हैं और सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं कि अगर ऑक्सीजन ला पाएं तभी अस्पताल में मरीज को एंट्री मिल पाएगी। ऐसे में लोगों को लखनऊ के अलग-अलग हिस्सों में घूमना पड़ रहा है और ऑक्सीजन भरवाना पड़ रहा है।

लखनऊ के रिफिलिंग सेंटर्स के बाहर हालात ऐसे हो गए हैं कि अब पुलिस को यहां पर तैनात करना पड़ा है, क्योंकि लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में पुलिस यहां व्यवस्था करने में जुटी है।

प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से भी मदद मांगी है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि प्रदेश की जरूरतों के हिसाब से केंद्र सरकार को वक्त-वक्त पर जानकारी दी जाए, ताकि प्रदेश को पर्याप्त सप्लाई मिल सके।

लखनऊ में कोरोना ने किया हाल बेहाल

बता दें कि कोरोना संकट के कारण उत्तर प्रदेश की हालत खस्ता हो गई है।बीते दिन प्रदेश में 30 हजार के करीब कोरोना के केस आए, जबकि 162 लोगों ने दम तोड़ दिया। लखनऊ में तो काफी बुरा हाल है, यहां कई अस्पतालों में बेड्स की किल्लत है. प्रदेश सरकार ने अब कई अस्पतालों को पूर्ण रूप से कोविड अस्पताल बनाने का निर्देश दिया है। इसकी मदद से 1500 बेड्स बढ़ पाएंगे।

लखनऊ में कोरोना का हाल:-
24 घंटे में आए कुल केस: 5,021
24 घंटे में हुई मौतें: 19
कुल केसों की संख्या: 1,56,370
एक्टिव केसों की संख्या: 52,376
अबतक हुई मौतें: 1,544

 

Related Post

Old Age Pension

वृद्धावस्था पेंशन का सत्यापन प्रारंभ, मृतक और अपात्र हटेंगे, नए पात्र पेंशन पाएंगे

Posted by - April 19, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme) के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे 61…
CM Yogi

अयोध्या नगर निगम की मशीनरी हुई ‘स्मार्ट’, करोड़ों के सफाई मशीन की मिली सौगात

Posted by - November 20, 2024 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में अयोध्या नगर निगम दिन दूना रात चौगुनी तरक्की कर रहा है।…
CM Yogi

विकास का नहीं हो सकता कोई विकल्प, इसके लिए जरुरी है सुरक्षा: सीएम योगी

Posted by - August 28, 2024 0
अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को अलीगढ़ में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत…