Nitin Gadkari

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को”डॉक्टरेट ऑफ साइंस” की मानद उपाधि

124 0

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि यानी डिग्री से सम्मानित किया गया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी, देहरादून की तरफ से ये उपाधि दी गई है। मंगलवार को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह के दौरान उन्हें डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और विश्वविद्यालय के चांसलर और नीति आयोग के सदस्य डॉ। वी के सारस्वत भी मौजूद रहे।

इस वजह से नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का सम्मान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को ये सम्मान देश में नई सड़कों और एक्सप्रेस-वे बनाने, पर्यावरण के अनुकूल गाड़ियों को बढ़ावा देने, वैकल्पिक ईंधन को प्रोत्साहित करने और ट्रैफिक और परिवहन के क्षेत्र में नए डिजिटल प्रयोगों के लिए दिया गया है।

3142 छात्र-छात्राओं को बांटी गई डिग्रियां

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में 3142 छात्र-छात्राओं को विभिन्न डिग्रियों से सम्मानित किया गया, जिसमें 46 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल, 44 छात्र-छात्राओं को ब्रांज मेडल और 46 छात्र-छात्राओं को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया।

वहीं ग्राफिक एरा यूनिवर्सटी के 12वें दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन, बायोटेक, माइक्रोबाइलॉजी, पर्यावरण विज्ञान, कॉमर्स सेक्टर से जुड़े 37 रिसचर्स को पीएचडी की डिग्री भी दी गई।

इसके अलावा दीक्षांत समारोह में 2307 छात्र-छात्राओं को को ग्रेजुएशन की डिग्री दी गई तो वहीं 798 छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री से सम्मानित किया गया।

रोजगार देने वाले बनें युवा

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी (CM Dhami) भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि युवा न केवल फ्यूचर रेडी बनें, बल्कि उन्हें रोजगार देने वाले भी बनें, ऐसा बनाना है। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में प्रदेश में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं, ताकि नवाचार और स्टार्टअप को प्रोत्साहन मिले।

धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में उच्च शिक्षा में मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा जैसे आधुनिक कोर्सेस के साथ ही वैज्ञानिक अनुसंधान को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Related Post

Chandrashekhar Upadhyay

रामपुर तिराहे का बलिदानी-स्मारक मेरे लिए एक मंदिर है : चंद्रशेखर उपाध्याय

Posted by - October 2, 2021 0
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सलाहकार चंद्रशेखर पंडित भुवनेश्वर दयाल उपाध्याय (Chandrashekhar Upadhyay) ने 2 अक्टूबर को…
Students returned safely from Manipur to UP

मणिपुर से सुरक्षित यूपी लौटे 62 छात्र, दो दिन में बाकी छात्रों की भी सकुशल होगी वापसी

Posted by - May 9, 2023 0
लखनऊ। योगी सरकार (Yogi Government) मणिपुर (Manipur) की वर्तमान परिस्थितियों के चलते प्रदेश के छात्रों को सुरक्षित निकालने में जुट…
Uttarakhand

राज्य स्थापना की 23वीं वर्षगांठ पर ट्रेंड हुआ डेस्टिनेशन उत्तराखंड

Posted by - November 9, 2023 0
देहरादून। उत्तराखंड के स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day) की 23वीं वर्षगाठ के अवसर पर गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स…