देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा नए केस

516 0

नई दिल्ली। भारत में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच बीते 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 234 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, 25 हजार 455 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इधर केरल में कोरोना के मामलों में मामूली कमी देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 24,354 नए मामले सामने आए और 234 मरीजों की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि बीते दिन 25,455 लोग कोरोना महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,30,68,599 हो गई है।

197 दिन बाद सबसे कम एक्टिव मामले

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना के सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो देश में कोरोना के एक्टिव केस 2,73,889 है, जो कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामले 197 दिन बाद सबसे कम हो गए हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.70 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

केरल में चिंता बढ़ा रहा कोरोना

बता दें कि दक्षिण भारत राज्य केरल में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। यहां हर रोज देश में सामने आने वाले मामले में से सबसे अधिक नए केस दर्ज किए जाते हैं। बीते दिन देश में कोरोना के 13,834 नए मामले सामने आए और 95 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,94,719 और मृतकों की संख्या 25,182 हो गई है।

अगर भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 89 करोड़ (89,74,81,554) के आंकड़े को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश भर में 69,33,838 से ज्यादा डोज लोगों को लगाई गई है। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि भारत में अब तक 57,19,94,990 लोगों का कोरोना परीक्षण हुआ है।

Related Post

आग लगाने से रोकने पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

आग लगाने से रोकने पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे

Posted by - March 30, 2021 0
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अन्तर्गत कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा के मजरा भाटनखेड़ा गांव में रविवार की देर…
Draupadi Murmu

राष्ट्रपति चुनाव: द्रौपदी मुर्मू को मिली Z+ सुरक्षा, मंदिर में लगाई झाड़ू

Posted by - June 22, 2022 0
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential election) के लिए एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को उम्मीदवार घोषित होने…