देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा नए केस

540 0

नई दिल्ली। भारत में बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच बीते 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 234 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं, 25 हजार 455 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इधर केरल में कोरोना के मामलों में मामूली कमी देखी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 24,354 नए मामले सामने आए और 234 मरीजों की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि बीते दिन 25,455 लोग कोरोना महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,30,68,599 हो गई है।

197 दिन बाद सबसे कम एक्टिव मामले

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना के सक्रिय केस लगातार कम हो रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो देश में कोरोना के एक्टिव केस 2,73,889 है, जो कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है। जानकारी के मुताबिक कोरोना के सक्रिय मामले 197 दिन बाद सबसे कम हो गए हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.70 प्रतिशत है, जो पिछले 33 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

केरल में चिंता बढ़ा रहा कोरोना

बता दें कि दक्षिण भारत राज्य केरल में बढ़ते कोरोना के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। यहां हर रोज देश में सामने आने वाले मामले में से सबसे अधिक नए केस दर्ज किए जाते हैं। बीते दिन देश में कोरोना के 13,834 नए मामले सामने आए और 95 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,94,719 और मृतकों की संख्या 25,182 हो गई है।

अगर भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान की बात करें तो अब तक देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 89 करोड़ (89,74,81,554) के आंकड़े को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश भर में 69,33,838 से ज्यादा डोज लोगों को लगाई गई है। वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि भारत में अब तक 57,19,94,990 लोगों का कोरोना परीक्षण हुआ है।

Related Post

CM Vishnu Dev Sai met Dr. Mandaviya

मुख्यमंत्री साय ने डॉ. मंडाविया से रोजगार सृजन, श्रमिक कल्याण और खेल सुविधाओं पर की चर्चा

Posted by - July 17, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Dev) ने आज बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा एवं…
Ramdas Athawale met CM Sai

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सीएम साय से की शिष्टाचार मुलाकात

Posted by - April 12, 2024 0
रायपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने आज मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव…
Kali

‘काली’ फिल्म निर्माता पर यूपी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Posted by - July 5, 2022 0
लखनऊ/नई दिल्ली: निर्देशक लीना मणिमेकलाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ बनाकर अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मार ली है। फिल्म ‘Kali’ का पोस्टर…
भारत को 173 रन का लक्ष्य

पाक ने फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दिया 173 रन का लक्ष्य

Posted by - February 4, 2020 0
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में मंगलवार को अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान ने…