cm yogi

सुबह मुख्यमंत्री से मिलीं कानपुर की मायरा, शाम तक विद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की दी जानकारी

3 0

लखनऊ: ‘जनता दर्शन’ में सोमवार को मुख्यमंत्री के बालप्रेम का नया रूप दिखा, जब कानपुर से आईं नन्हीं मायरा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पहले चॉकलेट खिलाई, फिर शाम तक उनकी मुराद पूरी कर दी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कानपुर के एस्काटर्स वर्ल्ड स्कूल ने मायरा के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी। मुख्यमंत्री की यह सहजता देख कानपुर का परिवार भी उनका कायल हो गया। गौरतलब है कि मुरादाबाद की वाची ने एडमिशन और गोरखपुर की पंखुड़ी ने फीस  माफी को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी। जिसके तत्काल बाद दोनों की समस्याओं का हल हो गया। अब दोनों बच्चियां अपने-अपने शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

जिस दिन सीएम (CM Yogi) से मिलीं मायरा, उस दिन ही शुरू हुई प्रक्रिया

बता दें कि कानपुर की मायरा सोमवार को अपनी मां नेहा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के ‘जनता दर्शन’ में पहुंचीं। उन्होंने मुख्यमंत्री से बच्ची के एडमिशन की गुहार लगाई। मासूम मायरा को देख मुस्कुराते हुए सीएम ने पहले हालचाल जाना, फिर पूछा कि क्या बनना चाहती हो। इस पर मायरा ने जवाब दिया- डॉक्टर। यह सुन सीएम ने पहले उसे चॉकलेट दी, फिर अधिकारियों को एडमिशन कराने का निर्देश। अधिकारियों ने कानपुर के एस्काटर्स वर्ल्ड स्कूल से मायरा के एडमिशन के संदर्भ में जानकारी ली। इस पर शाम होने से पहले ही एस्काटर्स वर्ल्ड स्कूल के-1, केशवपुरम कानपुर नगर के प्रधानाचार्य सुधीर तिवारी ने बीएसए व शासन के अधिकारियों को एडमिशन प्रोसेस शुरू होने की जानकारी दी।

सीएम (CM Yogi) ने मायरा से पूछा- स्कूल जाओगी, क्या बनोगी- दिया जवाब- डॉक्टर

‘जनता दर्शन’ में आते ही सीएम (CM Yogi) ने मायरा की मां से पूछा कि कहां से आए हैं, कहां एडमिशन कराना है। जिसका उन्होंने उत्तर दिया। इसके बाद मायरा से मुखातिब सीएम ने पूछा कि स्कूल जाओगी, किस क्लास में पढ़ोगी। अभी तक तो स्कूल गई नहीं हो। क्या बनेगी- जिस पर उसने तपाक से जवाब दिया-डॉक्टर। बच्ची की मासूमियत पर सीएम मुस्कुरा उठे। सीएम ने अफसरों को एडमिशन के लिए निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) के व्यवहार से प्रसन्नचित्त हुआ मायरा का परिवार

कानपुर की नेहा सोमवार को बेटी मायरा को लेकर ‘जनता दर्शन’ में पहुंचीं। उन्होंने बताया कि वह बच्ची के एडमिशन के लिए ‘जनता दर्शन’ में पहुंचीं थीं। उन्होंने कानपुर के एक विद्यालय में एडमिशन का अनुरोध किया। मायरा का परिवार मुख्यमंत्री (CM Yogi) की सहृदयता का कायल हो गया। मीडिया से बातचीत में मायरा की मां ने कहा कि सीएम ने काफी अच्छे तरीके से हमारे परिवार की बात भी सुनीं और एडमिशन का आश्वासन दिया।

सीएम (CM Yogi) से एक मुलाकात में ही पूरे हुए थे वाची और पंखुड़ी के सपने

यह पहली बार नहीं है, जब कोई बच्ची अपने एडमिशन को लेकर मुख्यमंत्री (CM Yogi) से मिली। इसके पहले मुरादाबाद की वाची ने अपने माता-पिता के साथ जून में मुख्यमंत्री से ‘जनता दर्शन’ में मुलाकात की और अपने प्रवेश की गुहार लगाई। बेटी के प्रवेश को लेकर महीनों से परेशान वाची के माता-पिता जब मुख्यमंत्री के पास पहुंचे तो तीन घंटे के अंदर ही आरटीई के तहत वाची का मुरादाबाद के प्रतिष्ठित विद्यालय में प्रवेश हो गया। अब वाची वहां शिक्षारत हैं।

यही नहीं, जुलाई में गोरखपुर के पुर्दिलपुर निवासी पंखुड़ी त्रिपाठी ने भी परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए फीस माफी को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिया था कि उनकी पढ़ाई नहीं रुकेगी। इसके बाद विद्यालय ने उनकी फीस माफ कर दी। पंखुड़ी अब गोरखपुर के प्रतिष्ठित स्कूल में फिर से शिक्षा ग्रहण कर रही हैं।

Related Post

CM Yogi

बीमारू राज्य से उभरा, अब ‘स्पीड ब्रेकर’ नहीं ‘ब्रेक-थ्रू’ बना उत्तर प्रदेशः योगी आदित्यनाथ

Posted by - March 4, 2025 0
लखनऊ। सीएम योगी (CM Yogi) ने मंगलवार को विधानसभा के बजट सत्र में चर्चा के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां…
CM Yogi

संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : मुख्यमंत्री योगी

Posted by - June 21, 2024 0
लखनऊ। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (10th International Yoga Day) के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) शुक्रवार को राजभवन…
CM Yogi

योगी सरकार ने रचा इतिहास, यूपी में एक दिन में 30 करोड़ से अधिक पौधे रोपे गये

Posted by - July 22, 2023 0
लखनऊ। माफिया के प्रति कठोर और बच्चों के लिए नर्म दिल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) पर्यावरण संरक्षण को लेकर…
AYUSH University

गोरखपुर में बन रहा है प्रदेश का पहला आयुष विश्वविद्यालय

Posted by - September 8, 2022 0
गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अधिकारियों के साथ बैठक में कानून व्यवस्था एवं विकास…