कंगना के खिलाफ मणिकर्णिका’ फिल्म के डायरेक्टर क्रिश ने उगला जहर

1184 0

मुंबई। मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ 25 जनवरी को रिलीज हो गई। इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने कड़ी मेहनत की है। फिल्म ने अब तक 45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म रिलीज के बाद से ही मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश और कंगना रनौत के बीच तीखे बयानों का दौर भी जारी है।

ये भी पढ़ें :-‘मणिकर्णिका’ फिल्म की जानें दूसरे दिन की कमाई…

आपको बता दें फिल्म रिलीज के बाद से ही मणिकर्णिका के को-डायरेक्टर क्रिश (Krish) और कंगना रनौत के बीच तीखे बयानों का दौर भी जारी है साथ ही उन्होंने कहा “मुझे नहीं पता था कि कंगना निर्देशन कर रही हैं। सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के बाद मुझे इसका पता चला। मैंने 400 दिन काम किया फिल्म पूरी की इसलिए मुझे दुख पहुंचा है।

ये भी पढ़ें :-उम्मीद के मुताबिक ‘मणिकर्णिका’ की नहीं हुई शुरुआत 

जानकारी के मुताबिक डायरेक्टर ने कहा, ‘मुझे याद है कि जब कंगना ने पहला कट देखा और फिल्म की तारीफ करने से पहले कहा कि सोनू सूद जबरदस्त लग रहे हैं ना? क्योंकि एक दुश्मन के रूप में सोनू सूद बहुत दमदार थे। हमने इस तरह से फिल्म डिजाइन की थी। नायिका को प्रभावशाली दिखाने के लिए दुश्मन का भी दमदार होना जरूरी होता है। लेकिन बाद में फिल्म में उनके सीन काट दिए गए।

Related Post

रैना शुक्ला

निर्बल वर्ग की बालिकाओं को सशक्त बनाने में जुटीं रैना शुक्ला, दे रहीं हैं मुफ्त ट्रेनिंग

Posted by - February 22, 2020 0
लखनऊ। आर्थिक रूप से निर्बल व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाली छात्राएं भी सशक्त हों। इसके साथ ही आत्मरक्षा के लिए…
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
एसटीएफ में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह का रविवार को ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। राजेश 47 वर्ष के थे। 2000 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश सिंह पीपीएस एसोसिएशन के महासचिव भी थे। वे लखनऊ में कई सर्किल में सीओ रहे। मूल रूप से अमेठी के रहने वाले राजेश पुलिस मुख्यालय में एडीजी कानून व्यवस्था के स्टाफ अफसर भी रह चुके हैं। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव राजेश को एसटीएफ मुख्यालय में सलामी भी दी गई। उनका अंतिम संस्कार गृह जिले अमेठी में किया गया। राजेश के निधन पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, पीपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश यादव समेत कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।  
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

वेस्टइंडीज के खिलाफ जानें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, जानिए किसका कटेगा पत्ता?

Posted by - December 6, 2019 0
हैदराबाद। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है। इस लिहाज…