Maha Kumbh

ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलेगा प्रयागराज महाकुम्भ

156 0

महाकुम्भ नगर। त्रिवेणी के तट पर जनवरी 2025 को आयोजित होने जा रहा महाकुम्भ (Maha Kumbh) ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम बनने जा रहा है। राज्य आजीविका मिशन से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को महाकुम्भ क्षेत्र में विभिन्न स्टॉल और दुकानें दी जाएंगी। राज्य आजीविका मिशन की तरफ से इसकी पूरी योजना तैयार की गई है जिसमे ग्रामीण महिलाओं को ही लगाया जायेगा।

महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को मिलेंगे स्टॉल

माघ मेला हो, कुम्भ मेला हो या फिर महाकुम्भ इनके आयोजन में करोड़ो लोग मेला क्षेत्र आते हैं। त्रिवेणी में स्नान के साथ मेला क्षेत्र में ये अल्पाहार से लेकर खाने पीने सामग्री लेते हैं। महाकुम्भ (Maha Kumbh) से अपने घर के लिए ये अपने उपयोग की वस्तुएं खरीदते हैं। इसे देखते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा जा रहा है। उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि मेला क्षेत्र में इन ग्रामीण महिलाओं को 5 कैंटीन संचालित करने की जिम्मेदारी देने की योजना है।

मेला क्षेत्र के प्रत्येक सेक्टर ने इन महिलाओं को 10 दुकानें देने के लिए प्रस्ताव कुम्भ मेला प्राधिकरण को भेजा जा रहा है। इसके अलावा मेले की सरस हाट में भी 40 से अधिक दुकानें इन ग्रामीण महिलाओं को आवंटित करने के लिए अनुरोध किया गया है। इससे 5 हजार से अधिक ग्रामीण महिलाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

महिलाओं के उत्पाद करेंगे महाकुम्भ की ब्रांडिंग

महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र में ये महिलाएं जो दुकान या स्टॉल लगाएंगी उनके उत्पाद को इस तरह से तैयार कराया जा रहा है कि इससे प्रयागराज महाकुम्भ की ब्रांडिंग भी शहर, कस्बे से लेकर गांव की गली गली तक हो। उपायुक्त एनआरएलएम राजीव कुमार सिंह के मुताबिक, महिलाओं के लिए आवंटित इन स्टॉल में बहु उपयोगी वस्तुओं के रखने की योजना है। महाकुम्भ के समय सर्दी रहेगी, ऐसे में सर्दी से बचाने वाले मफलर बनाए जा रहे हैं जिसमें महाकुम्भ का लोगो और स्लोगन लिखा होगा।

इसी तरह महाकुम्भ (Maha Kumbh) की सेल्फी कैप भी युवा पीढ़ी के लिए तैयार करवाई जा रही जो सर्दी से भी रोकेंगे और युवाओं के लिए सेल्फी लेने में अच्छा लुक देंगी। एकलव्य आजीविका महिला समूह की नेहा निषाद बताती हैं कि उनकी समूह की महिलाएं ये उत्पाद तैयार कर रही हैं जिसमें कुम्भ के लोगो प्रिंट किए जाएंगे। प्रसाद के लिए तैयार हो रही डलियों में रखे गए अंगवस्त्रम में भी महाकुम्भ का लोगो और स्लोगन होगा।

महाकुम्भ (Maha Kumbh) क्षेत्र में खुलेंगे श्रीअन्न के काउंटर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार श्रीअन्न के उत्पादन और उपयोग को निरन्तर बढ़ावा दे रही है। प्रयागराज महाकुम्भ का मंच इसके लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन की तरफ से श्रीअन्न के काउंटर भी महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगाए जाने की योजना हैं। राजीव कुमार सिंह बताते हैं कि मेला क्षेत्र में एक कैफिटेरिया और 5 कैंटीन खोली जाएंगी उसमें नाश्ते और खाने में श्रीअन्न के उत्पाद रखे जाएंगे।

महाकुम्भ में जल निगम, नगरीय के 3 अस्थाई और नैनी, झूंसी के स्थाई एसटीपी करेंगे स्लज ट्रीटमेंट

इसके अतिरिक्त जिले में श्री अन्न उत्पादक किसानों खरीदे गए श्रीअन्न के आधा दर्जन से अधिक काउंटर भी खोले जाएंगे। नारी शक्ति प्रेरणा संकुल समिति की अध्यक्षा चिंता देवी बताती हैं कि श्रीअन्न के जौ ,ज्वार , बाजरा और देशी गुड़ से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें महाकुम्भ में स्टॉल में रखा जाना है।

Related Post

CM Yogi

अयोध्या को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी और सस्टेनेबल सिटी के रूप में विकसित करने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री

Posted by - October 28, 2025 0
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने मंगलवार को अयोध्या महायोजना 2031 से संबंधित प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए कहा…
Mamta Banerjee

ममता ने चुनाव के 8 चरण पर उठाए सवाल, बोलीं- एक पैर से ही जीत लूंगी बंगाल

Posted by - April 5, 2021 0
पश्चिम बंगाल। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों में दांव-पेच का दौर जारी है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की…
KANPUR CAPTION

कानपुर में सूबेदार की बेटी सेना में बनी लेफ्टिनेंट, दार्जिलिंग में मिली पहली पोस्टिंग

Posted by - March 20, 2021 0
कानपुर। जिले के किदवई नगर निवासी विनीता त्रिपाठी (Vinita Tripathi) का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ…