Zero Animal Zone

महाकुंभ-2025: जीरो एनिमल जोन बनेगा महाकुंभ क्षेत्र

93 0

प्रयागराज। प्रयागराज में जनवरी 2025 में आयोजित होने जा रहे स्वच्छ और सुव्यवस्थित महाकुंभ के आयोजन के सीएम योगी के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के इस महाकुंभ में पहुंचने का प्रशासन का अनुमान है। कुंभ नगरी का चप्पा – चप्पा इस आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की चहल पहल से गुलजार रहेगा। ऐसे में कुंभ क्षेत्र से लेकर कुंभ क्षेत्र में पहुंचने वाले सभी मार्गों में स्वच्छता और सुव्यवस्था कायम रहे इसके लिए नगर निगम की तरफ से विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में कुंभ क्षेत्र को जीरो एनिमल जोन (Zero Animal Zone) बनाने का निर्णय लिया गया है। पूरे मेला क्षेत्र से सभी पशुओं को दूर रखने के लिए कार्ययोजना बनाई गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो।

24 घंटे होगी मॉनिटरिंग

महाकुंभ क्षेत्र में पहली बार ज़ीरो एनिमल जोन (Zero Animal Zone) बनाया जा रहा है। नगर निगम प्रयागराज के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी विजय अमृत राज का कहना है कि महाकुंभ के आयोजन के दौरान सम्पूर्ण कुंभ क्षेत्र एनिमल एक्टिविटी फ्री जोन रहेगा।इसके अंतर्गत संगम क्षेत्र के साथ साथ नैनी, झूंसी और सिविल लाइंस के क्षेत्र भी शामिल किए गए हैं। इसके अंतर्गत इन क्षेत्रों में बड़े और छोटे सभी एनिमल्स की एक्टिविटी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि अभी से बड़े एनिमल्स को कुंभ क्षेत्र से बाहर करने के लिए निगम की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है। पशुपालकों को स्पष्ट निर्देश भी दे दिया गया है कि इस अवधि में कोई भी पशु सड़कों में बाहर नहीं छोड़ा जाना चाहिए।

प्रमुख मार्गों को बड़े पशुओं की एक्टिविटी से रखा जाएगा मुक्त

इस अभियान के अंतर्गत स्माल एनिमल्स जिसमे डॉग और कैट्स शामिल हैं, के लिए 5 शेड्स का निर्माण किया जा रहा है। परेड ग्राउंड में 2, नैनी, झूंसी और फाफामऊ में एक-एक स्मॉल एनिमल्स शेड बनाया जाएगा जिसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। इन शेड्स के अंदर ही स्मॉल एनिमल्स को रखा जाएगा। यहीं उनके खाने पीने का इंतजाम किया जाएगा। कुंभ क्षेत्र ही नहीं, कुंभ क्षेत्र को जोड़ने वाले शहर के सभी प्रमुख मार्गों को बड़े पशुओं की एक्टिविटी से मुक्त रखा जाएगा।

महाकुंभ में पर्यटक ले सकेंगे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का लुफ्त

मिर्जापुर मार्ग, रीवा रोड, लखनऊ मार्ग, कानपुर रोड और चित्रकूट मार्ग पर यह व्यवस्था की जा रही है। दारागंज से फाफामऊ तक बन रहे रिवर फ्रंट के आसपास के सभी इलाकों में चल रही डेयरी के मालिकों को भी कह दिया गया है कि वह यहां से पशुओं को हटा लें या शहर के बाहर ले जाएं अन्यथा सख्त कार्यवाही के लिए तैयार रहें। रिवर फ्रंट के आसपास पांच डेयरियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें क्षेत्र से बाहर किया गया है।

कार्यवाही के लिए 12 टीमों का गठन

ज़ीरो एनिमल जोन (Zero Animal Zone) प्लान को धरातल पर उतारने के लिए पशुधन विभाग ने 12 टीमों का गठन किया है। नगर निगम के पशुधन अधिकारी के मुताबिक बड़े एनिमल्स को इस जोन से बाहर करने के लिए 7 टीमें बनाई गई हैं। हर टीम में चार सदस्य होंगे। इसके अलावा स्मॉल एनिमल्स के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है जो निगम की तरफ से बनाए गए एनिमल शेड्स में तैनात रहेंगी। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त टीमों का गठन भी किया जाएगा। जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

Related Post

भाजपा नेताओं ने जिस नरसिंहानंद को बताया हिन्दुओं का मसीहा अब वही दे रहा महिलाओं को गाली

Posted by - August 30, 2021 0
गाजियाबाद के डासना स्थित शिव शक्ति मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती अपने एक वीडियो की वजह से विवादों में…

एमपी: केंद्रीय मंत्री बनते ही सिंधिया ने मप्र को दी बड़ी सौगात

Posted by - July 11, 2021 0
भाजपा के राज्यसभा सांसद और मप्र के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल ही में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है।…