COVID-19

लखनऊ विश्वविद्यालय का “LUCHEM” नाम का हैण्ड सैनिटाइज़र COVID-19 को देगा मात

1025 0

लखनऊ । COVID-19, नावेल कोरोना वायरस से लड़ने की तैयारी में लखनऊ विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग ने एक अभिनव और अनोखा तरीका ढूंढ निकाला है। प्रो. नवीन खरे के नेतृत्व में रसायन विज्ञान विभाग पांच सदस्यों के एक टीम ने “LUCHEM” नामक एक हैण्ड सैनिटाइज़र की खोज की है।

रसायन विज्ञान विभाग पांच सदस्यों के एक टीम ने “LUCHEM” नामक एक हैण्ड सैनिटाइज़र की खोज

टीम में प्रो. अनिल मिश्र, डॉ. देश दीपक, डॉ. जॉय सरकार और डॉ. रवि शंकर गुप्ता भी शामिल है। प्रो. खरे ने बताया कि विश्व के मौजूदा स्वास्थ्य संकट को देखते हुए हमने वहीं किया जो वैज्ञानिक सबसे बेहतर आविष्कार करते हैं। LUCHEM में तीन अलग अलग अल्कोहल, गुलाब जल, आसुत जल और रंगीन एजेंट हैं ताकि “LUCHEM” और दूसरे तरल चीज़ों में फर्क किया जा सके।

ईशा गुप्ता का बाथटब VIDEO VIRAL, फैंस बोले – ‘हाय गर्मी…’

डॉ रवि शंकर गुप्ता ने कहा कि यह सैनिटाइज़र 100 फीसदी विश्वसनीय

डॉ रवि शंकर गुप्ता ने कहा कि यह सैनिटाइज़र 100 फीसदी विश्वसनीय है, और इसके कार्यक्षमता व शुद्धता की पूरी गारंटी है। डॉ. देश दीपक ने बताया कि “LUCHEM” आपकी त्वचा को भी कोई नुक्सान नहीं पहुचाता। बुधवार 18 मार्च को “LUCHEM” लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा गया। प्रो. अनिल मिश्र ने बताया कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों को क्रय के लिए “LUCHEM” उपलब्ध होगा। डॉ. जॉय सरकार ने बताया कि विभाग “LUCHEM” को किफायती बनाने की तरफ भी प्रयास कर रहा है।

Related Post

राष्ट्रपति से CAA पर दखल की मांग

सोनिया गांधी की अगुवाई में विपक्ष राष्ट्रपति से मिला,CAA पर दखल की मांग

Posted by - December 17, 2019 0
नई दिल्ली। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी के नेतृत्व में मंगलवार को विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने आज राष्ट्रपति…