Lab Mitra

काशी का मॉडल ‘लैब मित्रा’, प्रदेश भर में अब ‘लैब रिपोर्ट’ के नाम से हो रहा संचालित

185 0

वाराणसी। मरीजों को पैथालॉजी जांच और उसकी रिपोर्ट के लिए सरकारी चिकित्सा इकाइयों के चक्कर न लगाना पड़े। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रयास एवं एचडीएफ़सी बैंक तथा थ्री आई कंसल्टिंग संस्था के सहयोग से वाराणसी में पिछले साल मार्च में ‘लैब मित्रा’ (Lab Mitra) के नाम से पहल शुरू की गई थी। यह मॉडल पूरी तरह से सफल रहा। इसी मॉडल को आधार बनाकर हाल ही में प्रदेश के समस्त जिलों में ‘लैब रिपोर्ट’ (Lab Report) के नाम से यह सेवा शुरू की गई है।

गुरूवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि मरीजों को अपनी पैथालॉजी जांच रिपोर्ट के लिए लाइन में न लगना पड़े। इसके लिए ‘लैब मित्र’ (Lab Mitra) को शुरू किया गया था, जिसका सकारात्मक परिणाम आज पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। काशी के इसी मॉडल को अब पूरे प्रदेश में  है। यह एक सशक्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। जनपद में यह सुविधा समस्त राजकीय चिकित्सालयों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) समेत 19 चिकित्सा इकाइयों में प्रदान की जा रही है।

सीएमओ ने बताया कि सरकारी अस्पतालों की पैथोलॉजी में जांच कराने के बाद अब मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए अगले दिन लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ रही है। किसी भी प्रकार की जांच हो, उसकी रिपोर्ट मरीज घर बैठे अपने मोबाइल पर देख सकते हैं। भीड़ व समय की बचत के लिए यह व्यवस्था संचालित की जा रही है।

सीएमओ ने बताया कि अप्रैल 2023 से लेकर अब तक डेढ़ लाख से अधिक मरीज ‘लैब मित्रा’ रिपोर्ट का लाभ ले चुके हैं। सभी सरकारी चिकित्सा इकाइयों पर मौजूद लैब मित्र (Lab Mitra)  सुविधा को लेकर समन्वयन बनाए रखने के लिए जिला सलाहकार (तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ) डॉ. सौरभ सिंह और प्रोजेक्ट कोओर्डिनेटर आशुतोष सिंह को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। प्रोजेक्ट कोओर्डिनेटर आशुतोष सिंह ने बताया कि ‘लैब मित्रा’ (Lab Mitra)  पोर्टल का उपयोग करके सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को डॉक्टर के पर्चे के अनुसार प्रयोगशाला जांच के लिए पंजीकृत किया जाता है और जांच के बाद, सिस्टम एक ऑनलाइन रिपोर्ट तैयार करता है जो मरीज के फोन नंबर पर टेक्स्ट मैसेज पर एक लिंक प्रारूप में भेजता है। इस लिंक पर क्लिक करने पर मरीज अपनी पूरी लैब टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त कर सकता है।

जिले में यहाँ मौजूद है सुविधा

डीडीयू राजकीय चिकित्सालय, एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर, एसवीएम राजकीय भेलूपुर, शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड, शहरी सीएचसी सारनाथ, सीएचसी चोलापुर, सीएचसी मिसिरपुर (काशी विद्यापीठ), सीएचसी हाथी बाजार (सेवापुरी), सीएचसी नरपतपुर (चिरईगांव), शहरी सीएचसी चौकाघाट, शहरी सीएचसी काशी विद्यापीठ, सीएचसी गंगापुर (पिंडरा), सीएचसी आराजीलाइन, शहरी सीएचसी शिवपुर, सीएचसी बिरांवकोट (बड़ागांव), सीएचसी गाजोखर, सीएचसी फूआरी कला है।

Related Post

Deputy CM Keshav Maurya

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अधिकारियों संग विभागीय कार्यों की समीक्षा की

Posted by - November 9, 2021 0
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने सोमवार को चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस प्रयागराज में…
Supplementary Budget

योगी सरकार ने 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया, किसानों को मिली ये सौगातें

Posted by - November 29, 2023 0
लखनऊ। यूपी की योगी सरकरार (Yogi Government) ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दूसरे दिन बुधवार को वित्त…