Kapil Dev

कपिल देव को पड़ा हार्ट अटैक, दिल्ली में हुई एंजियोप्लास्टी

1268 0

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev)  को हार्ट अटैक पड़ा है। उन्हें दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हार्ट में ब्लॉकेज के चलते उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। 16 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने वाले कपिल देव (Kapil Dev)  की गिनती दुनिया के बड़े ऑलराउंडर में होती है। 1994 में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से वह लगातार मीडिया के जरिए क्रिकेट से जुड़े रहे और अपने लंबे अनुभव का ज्ञान युवाओं तक पहुंचाते रहे हैं।

यूपी में महंगाई रोकने के लिए काउंटर लगाकर दाल बेचेगी योगी सरकार

देखें कपिल देव (Kapil Dev) का शानदार करियर

साल 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में शिरकत की। कपिल ने न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली का सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने कुल 434 विकेट लिए। भारत की तरफ से टेस्ट में अनिल कुंबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल के नाम ही है। टेस्ट में उनके नाम 5 हजार से ज्यादा रन हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक भी लगाए थे। इसके अलावा 225 वनडे में कपिल देव ने 253 विकेट लिए थे। उनकी कप्तानी में भारत को कई यादगार जीत मिली थीं।

वेस्टइंडीज को हराकर भारत को बनाया था वर्ल्ड कप विजेता

37 साल पहले भारत ने पहली बार कपिल देव की कप्तानी में वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। भारतीय टीम ने कपिल देव की अगुआई में 83 वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज जैसी मजबूत टीम को 43 रनों से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने महज 183 रन बनाए थे, लेकिन वेस्टइंडीज की मजबूत टीम जवाब में सिर्फ 140 रनों पर सिमट गई।

कपिल देव करीब 10 महीने तक टीम इंडिया के कोच भी रहे

कपिल देव करीब 10 महीने तक टीम इंडिया के कोच भी रहे थे। वह अक्टूबर 1999 से अगस्त 2000 तक टीम के कोच थे। मैच फिक्सिंग के आरोपों के चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में उनके खिलाफ लगाए गए सारे आरोप खारिज हो गए थे।

Related Post

CM Dhami

उत्तराखंड में मार्च 2025 तक बनेंगे 16 हजार किफायती आवास

Posted by - December 5, 2024 0
देहरादून। उत्तराखंड आवास विकास परिषद और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से निर्बल आय वर्ग वाले परिवारों के…
किसना ने की आत्महत्या

कर्ज से परेशान किसान ने की बैंक के सामने खड़े पेड़ से लटककर आत्महत्या, सुसाइड नोट

Posted by - March 8, 2020 0
सहारनपुर। जहां एक तरफ बैंक के काले कारनामे के चलते अपने पैसे न निकाल पाने वाले लोग दर-दर भटक रहे…