Jai Shanker

विदेश मंत्री ने अमेरिकी समकक्ष ब्लिंकन से की सुरक्षा संबंधी मामलों पर चर्चा

523 0
वाशिंगटन/नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर( (S jaishankar) एवं उनके अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन ने अफगानिस्तान और म्यांमार समेत क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय मामलों और जलवायु परिवर्तन ने निपटने के तरीकों पर सोमवार को फोन पर चर्चा की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S jaishankar) ने उनके अमेरिकी समकक्ष टोनी ब्लिंकन से फाेन पर बातचीत की जिसमें उन्हाेंने क्षेत्रीय सुरक्षा, अफगानिस्तान और म्यांमार समेत द्विपक्षीय मामलों एवं जलवायु संकट से निपटने के तरीकों पर विस्तृत बातचीत की।

ब्लिंकन ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका और भारत के बीच संबंधों की महत्ता को पुन: पुष्ट करते हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ उपयोगी वार्ता हुई। हमने अफगानिस्तान और बर्मा (म्यांमार) समेत क्षेत्रीय सुरक्षा के आपसी चिंता वाले मामलों और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की।’

जयशंकर (S jaishankar) ने भी ट्वीट किया, ‘इस वार्ता के दौरान भारत के पड़ोसी देशों में हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की गई। हमने यूएनएससी (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) एजेंडे पर विचार साझा किए और स्वास्थ्य सहयोग से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की।’

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान के लोगों के लिए स्थायी शांति एवं विकास के लिए निकट एवं लगातार समन्वय स्थापित करने पर सहमति जताई है।

उन्होंने बताया कि जयशंकर (S jaishankar) और ब्लिंकन ने म्यांमार में लोकतंत्र की बहाली को साझा समर्थन औैर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि की।

प्राइस ने कहा, ‘ब्लिंकन और जयशंकर (S jaishankar) ने जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 और अन्य वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत एवं अमेरिका के बीच सहयोग पर चर्चा की और इन मामलों एवं आपसी चिंता के अन्य मामलों पर निकट संपर्क बनाए रखने का संकल्प लिया।’

Related Post

लालू यादव को घेरने की औकात नहीं… मोदी जी क्या कर रहे हैं वो भी दिखाओ- मीडिया पर भड़के तेज

Posted by - August 11, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव फेसबुक लाइव पर मीडिया से बात करते हुए मीडिया…
Ram Jyoti

सरयू तीरे जलाए गए आस्था और आत्मीयता के दीप

Posted by - January 22, 2024 0
अयोध्या: अद्भुत, अलौकिक, अविस्मरणीय…कल्पनातीत सौंदर्य। अनगिनत दीपों से जगमगाती रामनगरी को जिसने भी देखा, अपलक निहारता ही रह गया। प्रभु…
cm yogi

शिक्षा समाज के लोगों की भावनाओं को समझने का जरिया है: योगी आदित्यनाथ

Posted by - May 30, 2023 0
लखनऊ। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना’ के युवा संगम कार्यक्रम के निमित्त मंगलवार को आईआईटी पलक्कड़ केरल व लक्षदीप के…