IPS Prabhakar Chaudhary

IPS प्रभाकर चौधरी सहित पांच पुलिसकर्मियों को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक

398 0

लखनऊ। आईपीएस अफसर प्रभाकर चौधरी (IPS Prabhakar Chaudhary ) सहित प्रदेश के पांच पुलिसकर्मियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों को उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्राप्त करने वालों में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रभाकर चौधरी,  एएसपी विनय चन्द्रा, इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार डान्डियाल व इंस्पेक्टर मनु चौधरी के नाम शामिल हैं। शासन की ओर से गठित कमेटी ने बीते 12 अगस्त को इन पांच पुलिसकर्मियों के नाम पर मुहर लगायी थी। सभी को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक-2022 से सम्मानित किया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक’ से सम्मानित सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये पदक आप सभी की कर्मठता, उत्कृष्ट सेवा भावना व अटूट कर्तव्यपरायणता को रेखांकित करता है। आप सभी उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा, समर्पण और अनुशासन की गौरवशाली परंपरा के श्रेष्ठ प्रतिनिधि हैं।

पांच साल में जैविक खेती का रकबा 3,00,000 हेक्टेयर करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्राप्त करने वाले प्रभाकर चौधरी इस वक्त आगरा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हैं। एएसपी विनय चंद्रा अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में तैनात हैं। वहीं रविन्द्र प्रताप सिंह मुरादाबाद में इंस्पेक्टर पद पर हैं, जबकि दिनेश कुमार डान्डियाल खीरी जिले में अभिसूचना विभाग में इंस्पेक्टर पद पर ड्यूटीरत हैं। इसके अलावा मनु चौधरी हापुड़ जिले में इंस्पेक्टर पर तैनात हैं।

Related Post

Painting being done on the boats of Sangam

संगम की नावों पर हो रही चित्रकारी, देगी श्रद्धालुओं को सुखद अनुभव और संदेश

Posted by - December 21, 2024 0
महाकुम्भनगर। प्रयागराज की पहचान पूरे विश्व में त्रिवेणी संगम से होती है और संगम की पहचान यहां तैरती नावों (Boats)…