CM Nayab Saini

भ्रष्ट पटवारियों की जांच जारी, होगी कार्रवाई:नायब सैनी

108 0

कैथल। मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Nayab Saini) ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे 370 पटवारियों के मामले में कहा है‌ कि इस मामले में जांच चल रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह सूची कहां से और कैसे जारी हुई। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) रविवार को भाजपा कार्यालय में प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए कैथल पहुंचे थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी प्रकार की अनियमिताओं व भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता से किए वादे पूरा करना हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार की प्राथमिकता ईमानदारी और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

नई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आपसी भाईचारे को करेगी मजबूत

बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री (CM Nayab Saini) ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों का भी जिक्र किया। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई कमेटी धार्मिक कार्यों को मजबूती प्रदान करेगी।

सैनी (CM Nayab Saini) ने विश्वास जताया कि चुनकर आने वाले प्रतिनिधि धार्मिक और सामाजिक कार्यों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि यह कमेटी न सिर्फ धार्मिक गतिविधियों को बल देगी बल्कि समाज में एकता और सद्भाव को भी मजबूत करेगी।

Related Post

CM Sai

सीएम साय ने 28 करोड़ रूपए से अधिक की लागत के 65 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Posted by - March 12, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Sai) ने आज बालोद जिले में कृषक उन्नति योजना के आदान सहायता राशि वितरण…
CM Dhami

मुख्यमंत्री ने पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Posted by - August 29, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ी लक्ष्य सेन,…