Marriage Grant Scheme

योगी सरकार ने पिछड़े वर्ग की शादी अनुदान योजना की बढ़ाई आय सीमा

166 0

कानपुर। योगी सरकार (Yogi Government) पिछड़ा वर्ग की बेटियों को दी जाने वाली शादी अनुदान योजना (Marriage Grant Scheme) का लाभ देने के लिए गरीबों की आय सीमा में बढ़ोत्तरी कर दी। जिससे अब अधिक बेटियों को इसका लाभ मिलेगा। यह जानकारी कानपुर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए पूर्व निर्धारित गरीबी रेखा की आय की सीमा अर्थात शहरी क्षेत्र में 56,460 प्रतिवर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 प्रतिवर्ष को संशोधित करते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 से वार्षिक आय एक लाख निर्धारित कर दी गयी है।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख के अन्तर्गत आने वाले अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के आवेदक उक्त योजनान्तर्गत आवेदन कर इसका लाभ उठाएं।

Related Post