चेहरे से ओपन पोर्स हो जाएंगे गायब, अपनाएं ये घरेलू उपाय

241 0

 हमारी स्किन पर पोस होना नार्मल बात है। लेकिन जब यह पोर्स (open pores) अधिक मात्रा में बड़े और अधिक खुले हो जाते हैं, तब समस्या शुरू हो जाती है। खुले पोर्स आपकी स्किन को अनहेल्दी बनाते हैं, साथ ही साथ एक आप कम उम्र में भी उम्रदराज नजर आने लगते हैं। इतना ही नहीं, खुले पोर्स के कारण ब्लैकहेड्स, पिंपल की समस्या और एक्ज़ैर्बेशन अधिकतर ऑयली स्किन पर अधक समस्या होने लगती हैं।

स्किन के खुले पोर्स (Open Pores) से छुटकारा पाने के लिए आप कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप चाहे तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

टमाटर का रस

एक साफ बाउल में 1 टमाटर का रस,  नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसके बाद कॉटन बॉल की मदद से साफ चेहरा में लगा लें। करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे धो लें। यह आपकी स्किन पर अतिरिक्त ऑयल को अवशोषित करके पोर्स को कम करने की कोशिश करेगा। बेस्ट रिजल्ट के लिए हर दूसरे दिन इसका इस्तेमाल करें।

अंडा

एक अंडे का सफेद भाग लें और इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इसे ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क तेल को कंट्रोल करने के साथ पोर्स को  कसने में मदद करेगा।

मुल्तानी मिट्टी

यह एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। इसके लिए एक बाउल में थोड़ी सा मुल्तानी मिट्टी  में पानी डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। जब यह नैचुरल तरीके से सुख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे ऑय़ली स्किन से छुटकारा मिलने के साथ-साथ पोर्स धीरे-धीरे बंद हो जाएंगे।

Related Post

हेयर

अगर आपके बालों में भी हैं ये समस्या, तो अंडे से करे इलाज

Posted by - November 26, 2019 0
लाइफस्टाइल। दिन-प्रतिदिन प्रदुषण के चलते वातावरण ही नहीं बल्कि अनेकों समस्या आने लगती हैं। आजकल लोगों को बेजान और झड़ते…
Dev Deepawali

विशाखापट्टनम के डेकोरेटर बिना शुल्क के सजाएंगे बाबा विश्वनाथ का धाम

Posted by - November 4, 2022 0
वाराणसी/लखनऊ। विश्वनाथ धाम (Vishwanath Dham) का लोकार्पण होने के बाद वाराणसी में पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।…