Har Ghar Swachhta Har Ghar Hariyali

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नागरिकों व संस्थाओं का होगा सम्मान : निदेशक

269 0

लखनऊ। प्रदेश में होम कम्पोस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए 15 जुलाई से 15 सितम्बर, 2024 तक 02 माह का ‘हर घर स्वच्छता, हर घर हरियाली’ (Har Ghar Swachhta Har Ghar Hariyali) अभियान चलाया जायेगा। निदेशक नगरीय निकाय एवं स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय अनुज कुमार झा (Anuj Kumar Jha) ने इस संबंध में सभी नगर आयुक्त एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के सभी जनपदों/निकायों में 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक 75,000 होम कम्पोस्टिंग के लिए घरों का चयन कर इन घरों में वेट वेस्ट का स्वतः निस्तारण करने के साथ पौधरोपण को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

इस दौरान प्रत्येक जनपद में 1000 नागरिकों को चयनित कर होम कम्पोस्टिंग के लिए प्रेरित किया जायेगा, इससे घरों में बाग, टेरिस गार्डन व बॉलकनी गार्डन के साथ हर घर में स्वच्छता एवं हरियाली को बढावा दिया जायेगा। अभियान के दौरान प्रत्येक घर को चिन्हित् कर 02 माह की समयावधि में वेट वेस्ट से कम्पोस्ट तैयार कर, कम्पोस्ट से पौधारोपण व वेजिटेबल फार्मिंग को बढावा दिया जाना है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक घर में न्यूनतम 01 सब्जी भी उगाये जाने व स्रोत पृथक्कीकरण हेतु नागरिकों को जागरुक भी किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए सभी निकाय स्वयं के सोशल मीडिया पेजों पर कार्यक्रम संबंधित गतिविधियों को #MeraKachraMeriZimmedari हैशटैग के साथ पोस्ट करेंगे।

Har Ghar Swachhta Har Ghar Hariyali

निदेशक अनुज कुमार झा (Anuj Kumar Jha) ने बताया कि प्रदेश में 15 जुलाई से शुरू होने वाले ‘हर घर स्वच्छता, हर घर हरियाली’ (Har Ghar Swachhta Har Ghar Hariyali) अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों की निकायों में 75,000 होम कम्पोस्टिंग के लिए जनपदवार 1000 नागरिकों को चिन्हित् किया जायेगा, जो होम कम्पोस्टिंग द्वारा घरों के बाग, टेरिस गार्डन व बॉलकनी गार्डन आदि से हर घर में स्वच्छता एवं हरियाली को बढावा देंगे। वहीं प्रत्येक घर को चिन्हित् कर 02 माह की अवधि में कम्पोस्ट तैयार कर, कम्पोस्ट से पौधारोपण व वेजिटेबल फार्मिंग को बढावा दिया जायेगा।

शबरी के बेर लेकर अयोध्या पहुंचे सीएम विष्णुदेव, करेंगे रामलला के दर्शन

प्रत्येक जनपद में चिन्हित् 1000 घरों में 02 माह तक कार्य का अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक घर में न्यूनतम 01 सब्जी भी उगाये जाने हेतु नागरिकों को जागरुक किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय द्वारा चलाये जा रहे “हर घर स्वच्छता, हर घर हरियाली” (Har Ghar Swachhta Har Ghar Hariyali) कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी नागरिकों को स्रोत पृथक्कीकरण के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नागरिकों व सांस्थाओं का होगा सम्मान : अनुज झा

“हर घर स्वच्छता, हर घर हरियाली” (Har Ghar Swachhta, Har Ghar Hariyali) कार्यक्रम के अंतर्गत 02 माह की अवधि पूर्ण होने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें टॉप 1000 नागरिकों को 1000 रूपये मूल्य के, टॉप 100 नागरिकों को 2000 रुपये मूल्य के, टॉप 10 नागरिकों को 3000 रूपये मूल्य के तथा टॉप 03 नागरिकों को 5000 रुपये मूल्य की वस्तु नागरिक उपहार स्वरुप भेंट की जाएगी एवं उत्कृष्ट कार्य किये जाने पर राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।

‘हर घर स्वच्छता, हर घर हरियाली’ (Har Ghar Swachhta Har Ghar Hariyali) कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं / सी०एस०ओ० का सहयोग भी लिया जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं को भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।

Related Post

Poor children are getting the opportunity to get quality education under RTE

गरीब बच्चों को बड़े स्कूलों में प्रवेश दिला रही योगी सरकार, प्रथम चरण में 1.32 लाख से अधिक आवेदन आए

Posted by - December 21, 2024 0
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार की दिशा…
AK Sharma

एके शर्मा ने नगरों को वैश्विक नगर बनाने के लिए पूरी सर्तकता के साथ कार्य करने के दिए निर्देश

Posted by - February 1, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने ‘सम्भव’ (SAMBHAV) की व्यवस्था के तहत राज्यव्यापी जनसुनवाई…
cm yogi

दीपोत्सव पर हनुमान चालीसा के नए संस्करण का विमोचन करेंगे सीएम

Posted by - October 19, 2022 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) 23 अक्टूबर को दीपोत्सव पर अयोध्या में हनुमान चालीसा के नए संस्करण का शुभारंभ…
cm yogi

जेसीबी से दीवार तोड़कर नोटों की गड्डी निकालने पर सबसे ज्यादा बुरा सपा के बबुआ को लगा : योगी

Posted by - January 4, 2022 0
सहारनपुर। देवबंद में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) कमांडो ट्रेनिंग सेंटर (ATS  Training Centre) का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM…