Gang war

हरिद्वार में विधायक के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बीजेपी के पूर्व MLA पर आरोप

165 0

हरिद्वार। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की खानपुर विधानसभा में विधायक और पूर्व विधायक के बीच गैंगवार (Gang War) जैसा माहौल बन गया है। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर तीन गाड़ियों में सवार हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियों से इलाका गूंज गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

आरोप है कि खानपुर से भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों ने मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर गोलियां चलाई हैं। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर वर्तमान विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच जुबानी जंग जारी थी।

फायरिंग की आवाजों से इलाके में हड़कंप मच गया है। गोलीबारी के बाद सड़क पर मौजूद लोग इधर-उधर भागते नजर आए। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, विधायक उमेश कुमार के समर्थक भी बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

इस मामले पर अब एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से हमने मामले का संज्ञान लिया है जिसमें कहा जा रहा है पूर्व विधायक ने वर्तमान विधायक के कार्यालय पर फायरिंग की है। इस मामले पर सख्ती से निपटेंगे। किसी को भी लॉ एंड आर्डर अपने हाथ में नहीं लेने देंगे। हम घटना के पीछे की जांच कर रहे हैं।

उमेश कुमार और कुंवर प्रणव के बीच पुरानी अदावत

विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच पुरानी अदावत है। पिछले 2022 के विधानसभा चुनाव में खानपुर सीट से दोनों एक-दूसरे के सामने थे। खानपुर सीट से चार बार के विधायक रहे चैंपियन का टिकट काटकर बीजेपी ने उनकी पत्नी कुंवरानी देवयानी को उम्मीदवार बनाया था लेकिन देवयानी तीसरे स्थान पर रहीं और परिणाम उमेश कुमार के पक्ष में रहा।

कुंवर प्रणव सिंह उमेश कुमार को लगातार बाहरी बताते रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच हालिया तल्खी की वजह सोशल मीडिया है जहां बीते कुछ दिनों से दोनों एक-दूसरे पर निशाना साध रहे थे। जुबानी जंग अपशब्दों और धमकियों तक पहुंच गई जिसके बाद अब इसने हिंसक रूप ले लिया है और रविवार को बात गोलीबारी तक आ पहुंची।
ये भी देखें

Related Post

CM Bhajanlal Sharma

अपना मानसिक संतुलन खो चुके है…, सीएम भजनलाल ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना

Posted by - May 6, 2025 0
वडोदरा : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal) ने गुजरात में भाजपा सरकार द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की…
Hemkund Sahib

20 मई से शुरू होगी हेमकुण्ड साहिब की यात्रा, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने किया स्थलीय निरीक्षण

Posted by - May 13, 2023 0
चमोली। श्री हेमकुण्ड साहिब (Hemkund Sahib) की यात्रा शुरू होने से पहले जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गोविन्द घाट गुरूद्वारा से…
Saurabh Bahuguna

सौरभ बहुगुणा ने मत्स्य, डेयरी विकास एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा

Posted by - July 6, 2022 0
देहरादून: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) ने मंगलवार को सचिवालय में मत्स्य, डेयरी विकास एवं पशुपालन विभाग की समीक्षा…