G-20

G-20: वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर शहरों को सजाया-संवारा जाएगा

314 0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फरवरी से अगस्त तक अलग अलग दिवसों में होने वाले G-20 सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गयी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने G-20 सम्मेलन के सभी आयोजनों में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा है कि सभी आयोजनों में आम जनमानस खासकर बच्चों और युवाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित की जाए। इस वर्ष भारत में आयोजित हो रहे दुनिया के 20 दिग्गज देशों के समूह (G-20 ) के कई महत्वपूर्ण सम्मेलन देश के अलग अलग शहरों में आयोजित हो रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में तकरीबन एक दर्जन कार्यक्रमों का आयोजन होना है। वसुधैव कुटुम्बकम के ध्येय वाक्य के साथ आयोजित हो रहे G-20 सम्मेलन में प्रदेश के बच्चों और युवाओं को खासतौर पर शामिल किया जाएगा।

13 बिंदुओं पर तैयार हो पूरा प्लान

G-20 सम्मेलन में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 13 बिंदुओं पर विशेष तौर पर कार्य करने के निर्देश दिये हैं। इनमें G-20 स्वच्छता प्रतिस्पर्धा, चौराहों को G-20 के आधार पर तैयार करना, G-20 के आधार पर स्मारकों की साज-सज्जा, पुस्तक मेला, नृत्य एवं संगीत के कार्यक्रम, क्राफ्ट्स मेला, G-20 मैरॉथन, G-20 स्पोर्ट्स लीग, योगा चैलेंज, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में विषयगत संगोष्ठियां, क्विज, निबंध और स्लोगन राइटिंग के अलावा सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार को प्रमुखता से करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि स्कूलों-कॉलेजों में बच्चों को G-20 सम्मेलन के बारे में विस्तार से बताया जाए। वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते प्रभाव और G-20 के उद्देश्यों से बच्चों को परिचित कराया जाए। साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम के ध्येय वाक्य से भी बच्चों और युवाओं को परिचित कराते हुए, उनसे इस विषय पर रचनात्मक कार्य कराए जाएं।

ध्येय वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम का हो व्यापक प्रचार-प्रसार

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वसुधैव कुटुम्बकम और एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के ध्येय के साथ आयोजित हो रहे G-20 सम्मेलन को लेकर शहरों को विशेष तौर पर सजाया-संवारा जाए। खासकर उन शहरों पर विशेष फोकस रखा जाए, जहां-जहां अलग अलग दिवसों पर G-20 सम्मेलन से जुड़े आयोजन होने हैं। इनमें लखनऊ, आगरा, वाराणसी और ग्रेटर नोएडा में सौंदर्यीकरण और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें।

मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी को सराहा

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शहरों में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर G-20 के लोगो और ध्येय वाक्य का प्रदर्शन किया जाए। साथ ही ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व के स्थानों और इमारतों पर G-20 सम्मेलन को प्रदर्शित करने वाले लोगो और ध्येय वाक्य को सुंदर ढंग से सजाया जाए। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों का भी सौंदर्यीकरण करते हुए G-20 के लोगो, झंडे आदि लगाए जाएं। यही नहीं G-20 आयोजन वाले शहरों में मौजूद पर्यटन स्थलों पर ऑडियो-विजुअल माध्यम से सम्मेलन का प्रचार प्रसार किया जाए। साथ ही नगरों में प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाए, जिसमें G-20 सम्मेलन की मूल भावना का प्रचार-प्रसार अधिक से अधिक हो सके। प्रदर्शनियों में स्थानीय शिल्पकारों और कलाकारों को शामिल करते हुए उन्हें G-20 सम्मेलन पर आधारित कलाकृतियां और शिल्प बनाने के लिए प्रेरित किया जाए।

Related Post

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव का ऐलान- सपा सरकार बनने पर आईटी सेक्टर में 22 लाख रोजगार देंगे

Posted by - January 22, 2022 0
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाये…
CM Yogi

चेहरा या मजहब नहीं, पीड़ित को देखकर दिया जाता है पैसा: सीएम योगी

Posted by - November 29, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन। खासकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि…