इस तरह से घर में बनाए आम का आचार, भूल जाएंगी स्वाद

187 0

आम का अचार (mango pickle) बनाने के लिए सामग्री 

एक किलोग्राम 100 ग्राम नमक

2 चम्मच  सोंफ

1 चम्मच मेथी दाना

आधा कप सिरका

2 चम्मच हल्दी पाउडर

2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/2 चम्मच हींग

आचार (mango pickle) बनाने की विधि

आम को अच्छी तरह धो लें । आम का पानी सूखने पर आम का डंठल काटकर हटा दें और आम के गूदे को बिना छीले ही छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें ।

बर्तन को गैस पर रखकर गर्म कर ले । मेथी दाना सौंफ डालकर हल्का सा भून लें ताकि इनकी नमी खत्म हो जाए मसाले भुन जाने के बाद गैस बंद कर दें और मसालों को प्लेट में निकाल कर मसालों को ठंडा होने के लिए रख दें।

मसालों को ठंडा होने के बाद दरदरा पीस लें, अब कटे हुए आम के टुकड़ों में पिसा हुआ दरदरा मसाला , नमक हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और सिरका डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला ले ।

आम का अचार बनकर तैयार है। यह अचार लगभग 1 सप्ताह के बाद खाने के लिए बिल्कुल तैयार को जाएगा ।

इस आचार को प्रतिदिन एक बार चम्मच से ऊपर नीचे करते हुए अच्छी तरह से मिला दे ,ऐसा करने से अचार (mango pickle) के सारे मसाले आपस में अच्छी तरह से मिल जाएंगे ।

Related Post

जानें एक ऐसी महिला के बारे में जो थी तो ब्रिटिश लेकिन भारत की आज़ादी के लिए किया ऐसा संघर्ष….

Posted by - October 1, 2019 0
लखनऊ डेस्क। भारत की आज़ादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली श्रीमती एनी बेसेंट भले ही ब्रिटिश समाज में जन्मीं हों…
Arvind Kejariwal kisan panchayt

हरियाणा के जींद में अरविंद केजरीवाल की किसान महापंचायत, बोले-जो आदमी किसान आंदोलन के खिलाफ है वो देश का गद्दार है

Posted by - April 4, 2021 0
हरियाणा/ जींद । एक तरफ भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं। यहां…

विश्व में भुखमरी के कारण हर मिनट में 11 लोगों की जाती है जान, आंकड़े कोरोना से भी डरावने- ऑक्सफैम

Posted by - July 9, 2021 0
गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठन ‘ऑक्सफैम’ ने ‘दि हंगर वायरस मल्टीप्लाइज’ नाम की रिपोर्ट जारी की है।…